Police Arrest Key Suspect in Thinner Pickup Truck Robbery Case in Araria District कटिहार: फलका चोचला मोड़ समीप थिनर समेत वाहन लूट कांड के एक अपराधी गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Key Suspect in Thinner Pickup Truck Robbery Case in Araria District

कटिहार: फलका चोचला मोड़ समीप थिनर समेत वाहन लूट कांड के एक अपराधी गिरफ्तार

फलका थाना क्षेत्र में 29 सितंबर 2024 को हुए थिनर लदे पिकअप वाहन की लूट के मामले में पुलिस ने नन्हे उर्फ मुकर्रम को गिरफ्तार किया। घटना का मास्टरमाइंड पिकअप मालिक और चालक थे। पहले ही चार अन्य आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: फलका चोचला मोड़ समीप थिनर समेत वाहन लूट कांड के एक अपराधी गिरफ्तार

फलका। बीते वर्ष 2024 को 29 सितंबर को फलका थाना क्षेत्र के चोचला मोड़ समीप पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर थिनर लदा एक पिकअप वाहन लूट लेने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर घटना के एक अप्राथमिकी अभियुक्त नन्हे उर्फ मुकर्रम थाना-बैरगाछी जिला-अररिया निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त घटना का मास्टरमाइंड पिकअप मालिक व चालक ही बताया गया था।पुलिस ने पूर्व में छापेमारी कर लूट के पिकअप,नौ ड्रम थिनर एवं मोबाइल फोन के साथ एक नाबालिग समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।गौरतलब हो कि अररिया जिले के पेंट व्यवसाई नीतेश कुमार साह बीते वर्ष 2024 को 29 सिंतबर को बाढ़ जिले से पेंट में इस्तेमाल करने वाला थिनर खरीद कर पिकअप वाहन से अपना घर नगराही थाना- रानीगंज जिला-अररिया जा रहा था।इसी दौरान फलका थाना क्षेत्र के चोचला मोड़ समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा थिनर लदे एक पिकअप वाहन को हथियार के बल पर जबरन रोक कर चालक व व्यवसायी को बंधक बनाकर पिकअप लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसके बाद घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में चालक का संलिप्तता सामने आया।जिसके बाद अररिया जिले के रुपैली थाना-रानीगंज गांव में छापेमारी कर चालक मोहम्मद अमीर बैठा उम्र-26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।चालक ने सख्ती से पूछताछ के क्रम में घटना में पिकअप मालिक मिट्ठू राजा उर्फ मुशर्रफ रामपुर थाना-बैरगाछी जिला- अररिया के भी शामिल होने की बात बताया है।जिसके बाद चालक की निशानदेही पर छापेमारी कर एक नाबालिग के अलावा घटना में शामिल बदमाश मोहम्मद सुभान उम्र-27 वर्ष, मोहम्मद रहीम उम्र-18 वर्ष तीनों रामपुर मोहनपुर जिला- अररिया निवासी को लूट के पिकअप,नौ ड्रम थिनर व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि कांड संख्या-184 /24 के फरार चल रहे अप्राथमिकी अभ्युक्त नन्हे उर्फ मुकर्रम थाना-बैरगाछी जिला-अररिया निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।