Public Vigilance Thwarts Major Bank Theft in Bihar Woman and Daughter Targeted लखीसराय : बैंक से 2 लाख की निकासी के दौरान 39 हजार की हेराफेरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPublic Vigilance Thwarts Major Bank Theft in Bihar Woman and Daughter Targeted

लखीसराय : बैंक से 2 लाख की निकासी के दौरान 39 हजार की हेराफेरी

गंगासराय के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार को एक बड़ी ठगी की कोशिश को स्थानीय लोगों की सतर्कता ने विफल कर दिया। महिला और उसकी बेटी से 39 हजार रुपये चोरी करने वाले दो आरोपितों को पकड़कर पुलिस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 26 May 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : बैंक से 2 लाख की निकासी के दौरान 39 हजार की हेराफेरी

बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गंगासराय स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार को एक बड़ी ठगी की वारदात को पब्लिक की सतर्कता ने विफल कर दिया। बैंक से दो लाख की निकासी कर रही महिला और उसकी बेटी से 39 हजार रुपये की चोरी कर भाग रहे दो आरोपितों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी अनुसार गंगासराय के वार्ड संख्या एक निवासी योगी पासवान की पत्नी कुमकुम देवी अपनी बेटी चांदनी के साथ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के गंगासराय शाखा में चेक के माध्यम से दो लाख रुपये की निकासी के लिए पहुंची थी।

पैसा निकालने के बाद जब वह बैंक परिसर में गिनती कर रही थी। तभी दो व्यक्ति वहां पहुंचे, जिसमें एक ने मना करने के बावजूद नोटों की गिनती में मदद करने का बहाना बनाया। इसी दौरान चुपके से 39 हजार रुपये की चोरी कर ली। जिसे बैंक काउंटर पर बैठे कैशियर ने देख लिया और तत्काल शोर मचाया। चोर चोर की आवाज सुनते ही बैंक मैनेजर और अन्य लोग सतर्क हुए। आरोपित भागने लगे लेकिन बैंक प्रबंधक ने बाइक से पीछा करना शुरू किया। आसपास के ग्रामीण भी शोर सुनकर दौड़ पड़े। इसी दौरान लखीसराय की ओर जा रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने भी पीछा कर चोर को पकड़ने का प्रयास किया। दोनों चोर बाइक से भाग रहे थे। जिसे आखिरकार खदेड़ कर पकड़ लिया गया और पब्लिक ने हल्का धक्का-मुक्की कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ा। जिनकी पहचान बख्तियारपुर निवासी उमेश मिश्रा के 34 वर्षीय पुत्र रवि कुमार और गिरियक थानाक्षेत्र के पावापुरी निवासी राजेश्वर पंडित के 45 वर्षीय पुत्र मनोज के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भेजा और बाद में थाने ले गई। बड़ी बात यह रही कि महिला से चोरी किए गए पूरे 39 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए। पुलिस को मिले सूचना के अनुसार यही दोनों युवक सोमवार को ही लखीसराय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में भी 17 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। जो राशि बरामद नहीं हो सकी है। पीड़िता कुमकुम देवी ने बताया कि उनके दामाद (चांदनी के पति) का हरियाणा में हुए दुर्घटना में करीब छह माह पूर्व निधन हो गया था। जिसमें संबंधित ठेकेदार की ओर से मुआवजा स्वरूप दो लाख रुपये का चेक मिला था। जिसे लेकर वह अपनी बेटी के साथ बैंक पहुंची थी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है। संभावना है कि इन चोरों का संबंध किसी बड़े गिरोह से हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।