Students Shine in Board Exams Vinoba Bhave Public School Achieves High Scores जमुई : विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने किये बेहतर प्रदर्शन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudents Shine in Board Exams Vinoba Bhave Public School Achieves High Scores

जमुई : विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने किये बेहतर प्रदर्शन

गिद्धौर के विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 10वीं की मानसी कुमारी ने 91.2% अंक प्राप्त किए, जबकि 12वीं के पीयूष कुमार ने 85% अंक हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने किये बेहतर प्रदर्शन

गिद्धौर, निज संवाददाता। प्रखंड स्थित विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। बताते चलें कि सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम के घोषित होने के बाद विद्यालय के 10वीं कक्षा की छात्रा मानसी कुमारी ने 91.2 प्रतिशत, सृष्टि कुमारी 87 प्रतिशत, केशव कुमार 86 प्रतिशत, आयुष कुमार 82 प्रतिशत, अक्षत कुमार 81 प्रतिशत, सत्यम कुमार केशरी 80 प्रतिशत एवं बारहवीं वर्ग के छात्र पीयूष कुमार ने 85 तथा प्रिया कुमारी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।

विद्यालय के इन छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर विनोबा भावे पब्लिक स्कूल प्रबंधन सहित ग्रामीण क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है। इधर सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के निदेशक विश्वास कुमार ने छात्र छात्राओं को बधाई दी है व शिक्षा के क्षेत्र में उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय निदेशक श्री कुमार ने विद्यालयी बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस परिणाम का श्रेय छात्र छात्राओं के कड़ी मेहनत व शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को जाता है। जिन्होंने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन का मूल मंत्र दिया व उन्हें प्रेरित किया। वहीं विद्यालय प्राचार्य अभय कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालयी बच्चे कड़ी मेहनत कर परिणाम की चिंता किए बगैर योजनाबद्ध तरीके से नियमित शिक्षा पर प्रतिबद्ध हो बेहतर परिणाम के साथ सफल हुए हैं। मुझे उम्मीद है आगे भी विद्यालय प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मिसाल कायम करेगा। इस मौके पर शिक्षक जीवन कुमार, शशिकांत शर्मा, बबिता सिंह, पिंकी सिंह, रॉबिन हेंब्रम, अमित सिंह बघेल, पुष्मम कुमारी, संजीव तिवारी, अमित झा, राजू कुमार, शुभम कुमार, मोहन यादव, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, राज्मा रिजवी, स्वागता सिंह सहित स्कूल प्रबंधन के शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।