अस्थावां के चुलिहारी से 6 साइबर ठग गिरफ्तार
अस्थावां के चुलिहारी से 6 साइबर ठग गिरफ्तार अस्थावां के चुलिहारी से 6 साइबर ठग गिरफ्तार अस्थावां के चुलिहारी से 6 साइबर ठग गिरफ्तार

अस्थावां के चुलिहारी से 6 साइबर ठग गिरफ्तार हथियार, लैपटॉप समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद लोन दिलाने के नाम पर करते थे लोगों से ठगी फोटो अस्थावां साइबर : अस्थावां थाना में गिरफ्तार ठग और बरामद सामान। अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने चुलिहारी गांव में छापेमारी कर छह साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से एक देसी कट्टा, एक लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन और 13 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। गिरफ्तार ठगों में दो नाबालिग हैं। थानाध्यक्ष लाल मणि दुबे ने बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि चुलिहारी गांव में कुछ लोग साइबर अपराध से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और छह साइबर ठगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठगों में जोगेंद्र पासवान, कन्हैया कुमार, कालेन्द्र पासवान, केदार पासवान के अलावा दो नाबालिग शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सस्ते दर पर लोन , प्रधानमंत्री मुद्रा लोन समेत अन्य तरह का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तार ठगों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।