रिवाइज : अस्थावां में निकाली गयी नामांकन जागरूकता रैली
रिवाइज : अस्थावां में निकाली गयी नामांकन जागरूकता रैली रिवाइज : अस्थावां में निकाली गयी नामांकन जागरूकता रैली

अस्थावां में निकाली गयी नामांकन जागरूकता रैली फोटो के साथ ले लेंगे सर अस्थावां में निकाली गयी नामांकन जागरूकता रैली फोटो अस्थावां रैली : अस्थावां में निकाली गयी जागरूकता रैली में शामिल शिक्षक व बच्चे। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मालती उत्क्रमित मध्य विद्यालय और बलवापर उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने बुधवार को नामांकन जागरूकता रैली निकाली। सब पढ़ें, सब बढ़े के नारों के बीच बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। रैली में प्रधानाध्यापक युगल किशोर, शिक्षक कुमार सौरभ, सतीश कुमार, प्रभात कुमार, अमित कुमार, शशिभूषण कुमार, श्वेता सिन्हा, मनीष कुमार, कुमार संघमित्रा, माला सिन्हा व अन्य शिक्षक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।