महज 2 घंटे में पुलिस ने मोबाइल किया बरामद
महज 2 घंटे में पुलिस ने मोबाइल किया बरामद महज 2 घंटे में पुलिस ने मोबाइल किया बरामद महज 2 घंटे में पुलिस ने मोबाइल किया बरामद

महज 2 घंटे में पुलिस ने मोबाइल किया बरामद परवलपुर, निज संवाददाता। परवलपुर थानाध्यक्ष पप्पु कुमार सिंह ने महज दो घंटे में ही खोये हुए मोबाइल को बरामद कर लिया। पावापुरी निवासी आवेदक प्रमोद कुमार ने रविवार को मोबाइल गुम होने की शिकायत थाना में की थी। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर परवलपुर टेंपो स्टैंड में जाकर छानबीन की। कई टेंपो संचालकों से पूछताछ की। पहले तो चालकों ने साफ मना कर दिया। लेकिन, पुलिस की सख्ती के बाद एक चालक ने मोबाइल निकालकर दिया। एएसआई गुड्डु कुमार ने आवेदक को मोबाइल बरामदगी की सूचना दी। इसके बाद रात नौ बजे प्रमोद कुमार ने थाना में जाकर अपना मोबाइल लिया। इसके लिए उन्होंने ऑपरेशन मुस्कान की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।