संजय चौहान हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार
संजय चौहान हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार संजय चौहान हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

संजय चौहान हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। संजय चौहान हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। अरियरी थाने की पुलिस ने मामले में एक और आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी देवनंदन चौहान को पकड़ा गया है। वह अपने खेत में काम कर रहा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले दो साल से गुजरात के अलग-अलग शहरों में छुपकर रहा था। आठ अक्टूबर 2023 की रात्रि में मुखिया प्रत्याशी रहे करु चौहान के पुत्र संजय चौहान की हत्या कर दी गई थी। अगले दिन उनका शव गांव के बधार में स्थित एक कुएं से बरामद किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।