Secondary Compartmental Exams Begin in Bihar Sharif 983 Students to Participate शहर के 2 केन्द्रों पर 2 से शुरू होगी माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSecondary Compartmental Exams Begin in Bihar Sharif 983 Students to Participate

शहर के 2 केन्द्रों पर 2 से शुरू होगी माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा

शहर के 2 केन्द्रों पर 2 से शुरू होगी माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा शहर के 2 केन्द्रों पर 2 से शुरू होगी माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा शहर के 2 केन्द्रों पर 2 से शुरू होगी माध्यमिक कम्पार्टमेंटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
शहर के 2 केन्द्रों पर 2 से शुरू होगी माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा

शहर के 2 केन्द्रों पर 2 से शुरू होगी माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा जिले के 173 स्कूलों के 983 विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल पहली पाली साढ़े नौ से पौने एक तो दूसरी पाली दो से सवा पांच बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले तक ही केन्द्र में मिलेगी इंट्री शहर के आदर्श हाईस्कूल व राजकीयकृत कन्या हाईस्कूल सोहसराय को बनाया गया हैं परीक्षा केन्द्र फोटो : एग्जाम 01 : बिहारशरीफ में परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलते परीक्षार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। माध्यमिक विशेष/माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा दो से सात मई तक दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली साढ़े नौ से पौने एक तो दूसरी पाली दो से सवा पांच बजे तक होगी। शहर के आदर्श हाईस्कूल (बिहार टाउन हाईस्कूल कैंपस) व सोहसराय स्थित राजकीयकृत कन्या हाईस्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। इस परीक्षा में जिले के 173 विद्यालयों के 543 छात्राएं समेत 983 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार आदर्श हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र में 266 छात्र तो 257 छात्राएं तो राजकीयकृत कन्या हाईस्कूल में 174 छात्र व 286 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। इस साल इस परीक्षा में 440 छात्र तो 543 छात्राएं शामिल होंगी। यानि, छात्र से अधिक छात्राएं कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगी। आदर्श हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र में 93 विद्यालयों के परीक्षार्थियों को सम्बध किया गया है। जबकि, राजकीय कन्या हाईस्कूल में 80 विद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीईओ राजकुमार ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कड़ी निगरानी में कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा ली जाएगी। आधे घंटे पहले तक मिलेगी इंट्री : परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। यानि, पहली पाली में नौ बजे तक तो दूसरी पाली में डेढ़ बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में परीक्षा केन्द्र में इंट्री करायी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। पूर्व की तरह इस परीक्षा में भी वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ है, उन्हें डीईओ द्वारा नन-मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। महत्वपूर्ण तिथियां : तिथि : पहली पाली - दूसरी पाली 2 मई : मातृभाषा - द्वितीय भारतीय भाषा 3 मई : विज्ञान/संगीत - सामाजिक विज्ञान 5 मई : गणित/गृहविज्ञान - अंग्रेजी 7 मई : ऐच्छिक विषय - व्यावसायिक ऐच्छिक विषय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।