Senior Students Distribute Free Textbooks to Juniors at Kendriya Vidyalaya सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को दीं निशुल्क किताबें, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSenior Students Distribute Free Textbooks to Juniors at Kendriya Vidyalaya

सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को दीं निशुल्क किताबें

सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को दीं निशुल्क किताबेंसीनियर छात्रों ने जूनियर्स को दीं निशुल्क किताबेंसीनियर छात्रों ने जूनियर्स को दीं निशुल्क किताबेंसीनियर छात्रों ने जूनियर्स को दीं निशुल्क किताबें

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 5 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को दीं निशुल्क किताबें

सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को दीं निशुल्क किताबें केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया पुस्तकोपहार कार्यक्रम फोटो: केंद्रीय विद्यालय: केन्द्रीय विद्यालय में शनिवार को कार्यक्रम में शामिल बच्चे व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता आयुध निर्माणी नालंदा स्थित केन्द्रीय विद्यालय में शुक्रवार को सीनियर छात्र-छात्राओं ने अपने जूनियर साथियों के बीच पुरानी पाठ्यपुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया। पुस्तकोपहार नामक इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से किताबें दान कीं। कार्यक्रम में उत्सव वात्स्यायन, सुहाना, सौम्या, शिवम सहित कई विद्यार्थियों ने किताबें भेंट कीं। प्राचार्य विवेक किशोर ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों में परोपकार, दान और पर्यावरण संरक्षण की भावना का विकास होता है। उन्होंने बताया कि यह कदम आर्थिक बचत के साथ-साथ जल और ऊर्जा संरक्षण में भी सहायक है, जो कागज उत्पादन में खर्च होते हैं। लाइब्रेरियन मो. शाहबाज कमाल ने कहा कि इससे जरूरतमंद छात्रों को राहत मिलती है और छात्रों में समर्पण व सहयोग की भावना भी बढ़ती है। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। मौके पर शिक्षिका किरण पांडे, डॉ. सुषमा सिंह, संजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, एसके रंजन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।