सारे और मालती में ग्रामीणों को दी गयी मलेरिया की जानकारी
बिहार के अस्थावां प्रखंड में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को मलेरिया बीमारी की पहचान, इलाज और बचाव के उपाय बताए गए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ प्रेमलता और शुभ्रा ने मच्छर जनित रोग से...

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इसके पहले गुरुवार को अस्थावां प्रखंड के सारे और मालती गांव में ग्रामीणों को मलेरिया बीमारी की जानकारी दी गयी। लोगों को इसकी पहचान व इलाज के साथ ही बचाव के उपाय बताए गए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ प्रेमलता कुमारी व सारे आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ शुभ्रा राज ने बताया कि मलेरिया एक मच्छर जनित रोग है। इससे सुरक्षा के लिए घर एवं आस पास स्वच्छता बनाए रखें। रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय से मलेरिया इंसपेक्टर चित्तरंजन कुमार, सुनील कुमार, विक्रम कुमार, सारे पंचायत की मुखिया मुन्नी कुमारी व अन्य मौजूद थीं। चलाया जा रहा जागरूकता अभियान : जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाता है। सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान मलेरिया दिवस के बाद भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।