एफडीए ने जीती पहली डिपार्टमेंट किकेट लीग
ददाता। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित पहली डिपार्टमेंट क्रिकेट लीग का खिताब एफडीए ने जीता। टीम ने फाइनल में सचिवालय सुपर किंग्स को 52 रनों से शि

सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित पहली डिपार्टमेंट क्रिकेट लीग का खिताब एफडीए ने जीता। टीम ने फाइनल में सचिवालय सुपर किंग्स को 52 रनों से शिकस्त दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। एफडीए लेजेंड ने पहले बल्लेबाजी कतरे 160 रन का लक्ष्य सचिवालय सुपर किंग्स को दिया। एफडीए लेजेंड के कौशल उप्रेती ने 54, विपिन रघुवंशी ने 35, सचिन ने 11 शैलेंद्र रौथण ने 19 रन रनों की पारी खेली। सचिवालय सुपर किंग्स के अंकित रौथण, नवीन, वीरेंद्र ने 02-02 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय सुपर किंग्स की टीम 107 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिलाष कौशिक ने 36, अर्पित राठी ने 23 रनों का योगदान दिया। एफडीए की ओर से विपिन रघुवंशी ने चार, कबीर ने तीन, अंकित रावत ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विपिन रघुवंशी बने। मैन ऑफ द सीरीज इलियास अहमद को दिया गया। हिमांशु सोनी को बेस्ट बैट्समैन और इलियास अहमद को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।