boyfriend called for marriage then beaten by girlfriend family in patna प्रेमी को शादी के लिए घर बुलाया, प्रेमिका के घर वालों ने कट्टे से मारा फिर पैर तोड़ सड़क पर फेंक दिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़boyfriend called for marriage then beaten by girlfriend family in patna

प्रेमी को शादी के लिए घर बुलाया, प्रेमिका के घर वालों ने कट्टे से मारा फिर पैर तोड़ सड़क पर फेंक दिया

  • आरोप है कि जब रौकी युवती के घर गया तो उस पर कट्टे से हमला किया गया, जिससे उसका सिर फट गया। इसके बाद युवती के घरवालों ने रौकी को डंडे पीटा। इसमें उसका पैर टूट गया। घर में बंद कर मारपीट करने के बाद आरोपितों ने उसे सड़क पर फेंक दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाताSun, 23 March 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी को शादी के लिए घर बुलाया, प्रेमिका के घर वालों ने कट्टे से मारा फिर पैर तोड़ सड़क पर फेंक दिया

युवती के प्रेमी की उसके घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना दीघा घाट स्थित माली टोला में 21 जनवरी की रात 10 बजे हुई। इस बाबत पीड़ित रौकी कुमार (21 वर्ष) ने 17 मार्च को दीघा थाने में युवती के पिता समेत परिवार के अन्य लोगों पर केस दर्ज करवाया है। पीड़ित के पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से जहानाबाद जिले का रहने वाला है। लेकिन, बचपन से ही वह मालीटोला स्थित ननिहाल में रह रहा था। कुछ वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात युवती हुई थी।

थोड़े ही दिनों बाद दोनों की बातचीत प्रेम-में बदल गई। युवक का कहना है कि युवती उस पर शादी का दबाव डालती थी। शादी नहीं करने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। इस पर वह युवती के साथ मंदिर में गया और वहां उससे शादी कर ली। इसकी जानकारी जब युवती के घरवालों को हुई, तो उन्होंने रौकी को समाज के सामने शादी करवाने की बात कह घर में बुलाया।

आरोप है कि जब रौकी युवती के घर गया तो उस पर कट्टे से हमला किया गया, जिससे उसका सिर फट गया। इसके बाद युवती के घरवालों ने रौकी को डंडे पीटा। इसमें उसका पैर टूट गया। घर में बंद कर मारपीट करने के बाद आरोपितों ने उसे सड़क पर फेंक दिया। बाद में पीड़ित के परिजन उसे लेकर अस्पताल गए। पीएमसीएच में पीड़ित का फर्द बयान दर्ज करने के बाद उसे दीघा थाने भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।