Brother in law hired contract killer for Rs 5 lakhs Jija killed in train 5 लाख की सुपारी देकर जीजा को चलती ट्रेन में मरवाया, बहन के कहने पर ही किया था कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Brother in law hired contract killer for Rs 5 lakhs Jija killed in train

5 लाख की सुपारी देकर जीजा को चलती ट्रेन में मरवाया, बहन के कहने पर ही किया था कांड

लखीसराय में दो महीने पहले चलती ट्रेन में हुए हत्याकांड का पुलिस ने मामला सुलझा लिया है। मृतक की पत्नी और साले ने ही इस हत्या की साजिश रची थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, लखीसरायFri, 28 March 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
5 लाख की सुपारी देकर जीजा को चलती ट्रेन में मरवाया, बहन के कहने पर ही किया था कांड

बिहार के लखीसराय जिले में एक साले ने अपने ही जीजा की सुपारी देकर हत्या करवा दी। चौंकाने वाली बात यह है कि इसकी साजिश रचने में मृतक की पत्नी भी शामिल है। आरोपी ने अपनी बहन के कहने पर ही उसके पति को चलती ट्रेन में मरवा दिया था। यह वारदात 21 जनवरी को हुई थी। किऊल स्टेशन के पास गया-हावड़ा ट्रेन में धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दो महीने बाद इस केस की गुत्थी सुलझा कर आरोपी साले बड़हियानिवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

किऊल रेल डीएसपी एजाज हाफिज मणि ने इस मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को बताया कि महिसोन निवासी धर्मेंद्र साह की दो महीने पहले ट्रेन के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। धरेंद्र अपने गांव में कीमती जमीन को औने-पौने दाम में बेच रहा था। इससे उसकी पत्नी आरती कुमारी और ससुराल वाले खफा थे। इसी के चलते आरती के कहने पर उसके भाई चंदन ने शूटर को 5 लाख की सुपारी दे दी।

तीन शूटर ने चलती ट्रेन में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। धर्मेंद्र साह वारदात वाले दिन लखीसराय में कोर्ट के काम से गया था। शूटरों ने वहीं से उनकी रैकी की। फिर घर लौटते समय उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मर्डर केस के लाइनर में शामिल रहे दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने हत्याकांड के बाद शूटरों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया था।

पत्नी ने पुलिस को भटकाया, झूठी एफआईआर कराई

धर्मेंद्र साह की हत्या होने के बाद पत्नी आरती ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठ एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने धर्मेंद्र से जमीन खरीदने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर जांच की दिशा को मोड़ने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने जब जांच की तो मामला उलटा ही निकला।