पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में कैंडल मार्च
धनसोईं में महागठबंधन के लोगों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में कैंडल मार्च निकाला। विधायक विश्वनाथ राम के नेतृत्व में कैंडल मार्च से शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट...

धनसोईं, एक संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में शनिवार की शाम धनसोईं में महागठबंधन के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इसका नेतृत्व राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम ने किया। धनसोईं चौक से निकले कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने आतंकी हमले में जान गंवाने लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान कांग्रेस के राजपुर प्रखंड अध्यक्ष साबिर हाशमी, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष कमल पाठक, वैभव यादव, धर्मेंद्र चौधरी, अजय चौधरी, राहुल अली, हरेंद्र कुमार, तेजनारायण राम, दीपक कुमार, सुशील कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।