नो इंट्री नहीं होने से ब्रह्मपुर में उत्पन्न होती है जाम की समस्या
रघुनाथपुर में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के पास बड़ी वाहनों की नो इंट्री के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है। विशेषकर एम्बुलेंस और विद्यालयों की छुट्टी के समय छोटे बच्चों को गर्मी और प्रदूषण का सामना करना...

रघुनाथपुर। ब्रह्मपुर प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के साथ सूदूर क्षेत्र के लिए व्यावसायिक केंद्र होने से यहां श्रद्धालु और आमलोगों का सालोंभर आवागमन लगा रहता है। लेकिन, ब्रह्मपुर में नो इंट्री का प्रवधान नहीं होने से बड़े वाहनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर पहुंच कर बक्सर से उत्तर-प्रदेश जाने में आसानी रहती है। इससे आमजनों को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब एम्बुलेस और विद्यालयों की छुट्टी होने पर निजी विद्यालयों के साधनों में छोटे-छोटे बच्चों को भीषण गर्मी, धूप, लू और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
हालांकि, कुछ हद तक स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से जाम छुड़ाने में सहायता जरुर करता है। लेकिन, पूरी तरह सफल नहीं हो पाता है। जाम की समस्या का प्रमुख कारण अतिक्रमण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।