Akhanda Ashtayam Ceremony Begins in Isuapur Celebrated with Enthusiastic Procession नवादा गांव में जलभरी के साथ अष्टयाम की हुई शुरूआत, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAkhanda Ashtayam Ceremony Begins in Isuapur Celebrated with Enthusiastic Procession

नवादा गांव में जलभरी के साथ अष्टयाम की हुई शुरूआत

इसुआपुर के नवादा गांव में भगवती स्थान परिसर में सोमवार को अखंड अष्टयाम की शुरुआत हुई। जलभरी जुलूस में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अष्टयाम का आयोजन हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
नवादा गांव में जलभरी के साथ अष्टयाम की हुई शुरूआत

इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के नवादा गांव के भगवती स्थान परिसर में सोमवार को अखंड अष्टयाम की शुरुआत हुई। जलभरी नवादा मठिया स्थित पोखरा से की गई। जलभरी जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, कन्याएं तथा पुरुष श्रद्धालु हाथ में कलश व महावीरी पताखा लेकर जय बजरंगबली, जय श्री राम, हर हर महादेव का जय घोष करते हुए गाजे बाजे के साथ चल रहे थे। श्रद्धालु यज्ञ मंडप से चलकर पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। पंडित मंजेश चतुर्वेदी, पंडित राजदेव दुबे,दीनकेश्वर दुबे, चन्द्रभूषण दुबे, बीरेंद्र दुबे,तारकेश्वर दुबे के वैदिक मंत्रोच्चारण से अष्टयाम की शुरुआत की गई।

मुख्य यजमान के रूप में छपरा सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी कांति देवी थे। जलभरी जुलूस का नेतृत्व गजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, मंटू सिंह,शल्लू सिंह,रिंटू सिंह कामेश्वर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, अशोक सिंह, शिवबोध सिंह, निरंजन ठाकुर व अन्य कर रहे थे। व्यास रविन्द्र उपाध्याय वह उनकी मंडली ने हरे राम, हरे कृष्ण गाकर अष्टयाम कि शुरुआत की। अष्टयाम समाप्ति के उपरांत मंगलवार की रात में दू गोला राम विवाह का कार्यक्रम बिट्टू तिवारी छपरा तथा मनीषा राज सीवान के बीच सुनिश्चित किया गया है। शिक्षण से होता है शारीरिक-मानसिक व नैतिक विकास छपरा, एक संवाददाता। संत जोसेफ एकेडमी छपरा में पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। शिविर के अंतिम दिन ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण जावेद इकबाल थे। ग्रैंड कैंप फायर में प्रतिभागी स्काउट और गाइड के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रैंड कैंप फायर में प्रतिभागी स्काउट और गाइड के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए। ग्रैंड कैंप फायर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर शारीरिक,मानसिक व नैतिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त स्काउट हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्काउट और गाइड प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। विद्यालय के निदेशक राम कुमार सिंह ,प्राचार्या रौशनी राय,प्रबंधक अभिषेक सिंह,शिक्षक अमित सिंह के अलावा जिला सचिव डॉ शहजाद आलम,जिला आयुक्त(स्काउट)अरूण पराशर, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त अमन राज, रीतिका सिंह,जिला प्रशिक्षक प्रणव, आशुतोष,सोनू सहित विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।