Daughters Shine in Matriculation Exams Top Performers from Isuapur Block अखबार विक्रेता की बेटी अनुप्रिया ने 452 अंक लाकर प्रखंड का नाम किया रोशन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDaughters Shine in Matriculation Exams Top Performers from Isuapur Block

अखबार विक्रेता की बेटी अनुप्रिया ने 452 अंक लाकर प्रखंड का नाम किया रोशन

इसुआपुर के प्रखंड में मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुप्रिया ने 452 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। आफरीन ने 448 अंक और शफराना ने 445 अंक प्राप्त किए। वंदना ने 416...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 29 March 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
अखबार विक्रेता की बेटी अनुप्रिया ने 452 अंक लाकर प्रखंड का नाम किया रोशन

इसुआपुर, एक संवाददाता। मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में प्रखंड में बेटियों ने बाजी मारी है। खोभारी साह प्लस टू स्कूल इसुआपुर की छात्रा व अखबार विक्रेता अचितपुर गांव के मुन्ना प्रसाद चौरसिया की पुत्री अनुप्रिया ने मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में 452 अंक लाकर अपनी मेधा का प्रथम लहराया है। वहीं शांति रमन बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्रा व इसुआपुर गांव के मोहम्मद शाहिद हुसैन की पुत्री आफरीन खातून 448 अंक पाया है। वहीं प्लस टू विद्यालय महुली चकहन की छात्रा महुली गांव के अभिरुद्दीन अंसारी की पुत्री शफराना शहजादी ने 445 अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है। भटवलिया की वंदना 84 प्रतिशत अंक लाकर बनना चाहती है डॉक्टर लहलादपुर। प्रखंड के श्री ढोढ़नाथ हाईस्कूल की छात्रा वंदना ने 416 (84 प्रतिशत) अंक लाकर अपने विद्यालय के साथ अपने गांव भटवलिया का नाम रौशन किया है। किसान दंपती हरेश्वर राय -रेणु देवी की पुत्री वंदना को यह उपलब्धि स्वध्ययन के बल पर मिला है। वह भविष्य में डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती है। हाई स्कूल बनपुरा की छात्रा प्रियंका कुमारी ने भी 406 अंक ला कर परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है। प्रियंका के पिता मुन्ना शर्मा लोहे की भट्ठी चलाते हैं। हंसुआ और खुरपी जैसे औजार बनाते है। तीन बहनों में सबसे छोटी प्रियंका इंजिनियर बनना चाहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।