Grand Procession Celebrates Sant Ravidas Jayanti in Parsa संत शिरोमणि रविदास जयंती मनी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Procession Celebrates Sant Ravidas Jayanti in Parsa

संत शिरोमणि रविदास जयंती मनी

संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर परसा नगर पंचायत के वार्ड 13 और 14 के ग्रामीणों ने भव्य जुलूस निकाला। जुलूस सैदपुर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए मस्तिचक मोड़ पर समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने जयकारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 12 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
संत शिरोमणि रविदास जयंती मनी

प रसा, एक संवाददाता। संत शिरोमणि रविदास जयंती को लेकर परसा नगर पंचायत के वार्ड 13 तथा 14 के ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से परसा बाजार में भव्य जुलूस निकाला गया। वार्ड 13 सैदपुर से निकाला गय जुलूस गाजे-बाजे के साथ सैदपुर सतुवारा,हॉस्पिटल रोड होते हुए दारोगा राय चौक के रास्ते मुख्य बाजार होते हुए मस्तिचक मोड़ के रास्ते सैदपुर में समाप्त हुआ।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला-पुरुष ग्रामीण संत रविदास की जय एवं जय भीम के साथ बाबा साहब भीमराव अमर रहे जयकारे के साथ समाप्त कर दिया गया। वहीं परसा नगर पंचायत के वार्ड पांच स्थित परसा मथुरा में संत शिरोमणि रविदास की जयंती को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में मौजूद निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विनोद दास ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प ग्रामीणों को दिलाया।इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमोद कुमार शर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नागेंद्र राम,गजेंद्र राम,जयराम राम,वीरेंद्र राम,धर्मेंद्र राम, मकसूदन राम,रमेश राम,रामेश्वर राम सहित कई महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।