नव निर्मित प्रवेश द्वार का प्रशिक्षु आईपीएस ने किया उद्घाटन
दाउदपुर के मांझी प्रखंड की भलुआ बुजुर्ग पंचायत में मुखिया दीपक कुमार मिश्रा के निजी कोष से नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन आईपीएस संकेत कुमार ने किया। उन्होंने इस द्वार को पंचायत के विकास और समृद्धि...

दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड की भलुआ बुजुर्ग पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा के निजी कोष से नवनिर्मित प्रवेश द्वार का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को मांझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह प्रवेश द्वार पंचायत के लोगों की सुख,समृद्धि,सद्भावना व विकास का द्वार साबित हो यही कामना है। इससे पहले मुखिया दीपक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों शुभचिंतकों ने आईपीएस संकेत कुमार व अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुखिया सुनील कुमार मिश्रा ने अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। ।उदघाटन समारोह में गोबिंद पाठक,जय प्रकाश मिश्रा,रितेश ठाकुर,जय प्रकाश दुबे,विजय यादव,तुलसी यादव,रोहित यादव,राकेश सिंह,सतेंद्र सिंह,उमेश सिंह,महेश्वर मिश्रा,नीरज मिश्रा तथा उमेश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।