शहीद के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव
फोटो- 2 गड़खा प्रखंड के नारायणपुर गांव में शहीद के परिजनों से मिलते सांसद पप्पू यादव चे। यहां उन्होंने शहीद के घर पहुंच उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल शहीद की पत्नी, बेटे,...

गड़खा, एक संवाददाता। सांसद पप्पू यादव बुधवार की देर रात ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद सारण के लाल मो इम्तियाज के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद के घर पहुंच उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल शहीद की पत्नी, बेटे, बेटियों, भाइयों और अन्य परिजनों से मिले। सांसद ने कहा कि देश की हिफाजत में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानी मोहम्मद इम्तियाज साहब को उनका शत-शत नमन है। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लिए ऐसा बलिदान शब्दों से परे है।
पूरा भारतवर्ष मो. इम्तियाज साहब का सदैव ऋणी रहेगा। इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को थोड़ा सहारा देने के उद्देश्य से उनकी तरफ से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। सांसद ने कहा कि हालांकि यह आर्थिक सहायता उनके बलिदान के सामने रत्ती भर भी नहीं, लेकिन परिवार की तकलीफ में थोड़ी राहत जरूर होगी। उन्होंने सरकार से ऐसे वीर सपूतों के परिवारों की समुचित देखभाल, सहायता और सम्मान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शहीद के परिजनों से मिल संवेदना जताई फोटो- 9 गड़खा प्रखंड के नारायणपुर गांव में शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देते सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल गड़खा, एक संवाददाता। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में उन्होंने शहीद के परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। सांसद ने कहा पूरे देश को गर्व है कि नारायणपुर के लाल मोहम्मद इम्तियाज ने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी है। पूरा देश इनका कर्जदार है। मां भारती के सपूत मो इम्तियाज के शहीद होने से वे काफी मर्माहत हैं। वह सिर्फ सारण के बेटे नहीं, बल्कि पूरे देश के सपूत थे। देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा। इस दौरान परिजनों ने अपनी कुछ मांगें भी सांसद के सामने रखी। इस पर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने उनकी बात को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। सांसद के साथ जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, संतोष सिंह, सुभाष राम, मनोज कुशवाहा, उदय पासवान ने भी शहीद सैनिक के प्रति संवेदना प्रकट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।