Massive Fire Erupts in Dighwara Market Prompt Firefighter Response दिघवारा में मालगोदाम के समीप बाजार में लगी आग, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMassive Fire Erupts in Dighwara Market Prompt Firefighter Response

दिघवारा में मालगोदाम के समीप बाजार में लगी आग

दिघवारा के मुख्य बाजार में गुरुवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दमकल वाहन आग पर काबू पाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 27 March 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
दिघवारा में मालगोदाम के समीप बाजार में लगी आग

दिघवारा निसं। नगर के मुख्य बाजार मालगोदाम के समीप गुरुवार की देर शाम अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर मुख्य बाजार में अफरातफरी मच गई और आगलगी स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की 112 नंबर वाहन पर सवार एएसआई मनीष कुमार राय समेत थाना से दमकल वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की। समाचार प्रेषण तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक उक्त स्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा कूड़ा कचरा फेंका जाता है। देर शाम कूड़े के इसी ढेर में अचानक आग लग गई और फिर आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। अगर दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचता तो आग की लपटों से जिला परिषद की दुकानों को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।