दिघवारा में मालगोदाम के समीप बाजार में लगी आग
दिघवारा के मुख्य बाजार में गुरुवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दमकल वाहन आग पर काबू पाने...

दिघवारा निसं। नगर के मुख्य बाजार मालगोदाम के समीप गुरुवार की देर शाम अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर मुख्य बाजार में अफरातफरी मच गई और आगलगी स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की 112 नंबर वाहन पर सवार एएसआई मनीष कुमार राय समेत थाना से दमकल वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की। समाचार प्रेषण तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक उक्त स्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा कूड़ा कचरा फेंका जाता है। देर शाम कूड़े के इसी ढेर में अचानक आग लग गई और फिर आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। अगर दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचता तो आग की लपटों से जिला परिषद की दुकानों को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।