आयुष्मान आरोग्य मंदिर शीतलपुरडीह का केन्द्रीय टीम ने किया मूल्यांकन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम ने छपरा के दिघवारा प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मूल्यांकन किया। टीम ने स्वास्थ्य केंद्र की आधारभूत संरचना, दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण कक्ष और मरीजों...

छपरा हमारे संवाददाता l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा दो सदस्यीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने जिले के दिघवारा प्रखंड के शीतलपुरडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का असेस्मेंट किया गया। टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से डॉ. विक्रम शर्मा और डॉ साकेत अरोड़ा शामिल थे। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की आधार भूत संरचना, दवा की रख-रखाव और उपलब्धता, जाँच घर, टीकाकरण कक्ष, प्रसव पूर्ण जाँच कॉर्नर, परिवार नियोजन कॉर्नर, बायो मेडिकल बेस्ट प्रबंधन, डाक्यूमेंट्स, मरीजों को मिलने वाली सेवाएं आदि का जाँच किया। साथ हीं ड्यूटी पर तैनात सीएचओ और एएनएम से आवश्यक पूछताछ की गयी। निरीक्षण के दौरान टीम ने केंद्र पर इलाज कराने आए मरीजों से बातचीत की। इस मौके पर आरपीएम प्रशांत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रौशन कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, सीएचओ विकास कुमार, बीएचएम रिचा कुमारी, बीसीएम सुधा कुमारी, बीएमएनई अनिता कुमारी, एएनएम रजनी कुमारी, पीएसआई इंडिया के राजीव श्रीवास्तव, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।