शराब पी रहे उप मुखिया समेत छह लोगों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला बाजार में शराब पीते हुए पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की गश्ती टीम ने सभी को पकड़ लिया, जिसमें मशरक प्रखंड के गंगौली पंचायत के उप मुखिया विकास...

इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला बाजार पर शराब पी रहे सीमावर्ती मशरक प्रखंड की गंगौली पंचायत के उप मुखिया सहित पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि संध्या गश्ती में निकली पुलिस टीम की डोईला बाजार पर शराब पी रहे छह लोगों पर नजर पड़ी। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे लेकिन पुलिस के जवानों ने दौड़कर सभी को पकड़ लिया। इनमें मशरक प्रखंड की गंगौली पंचायत के उप मुखिया विकास कुमार, इसुआपुर थाना क्षेत्र के जयथर गांव के जनक राय , डोईला गांव के बबन महतो , लौंवा गांव के हीरालाल राम , महुली गांव के नरेश राय , गंगाई गांव के तूफान कुमार शामिल हैं। छापेमारी टीम में पुलिस बल के साथ अंचलाधिकारी सतीश कुमार, अपर पुलिस थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एएसई सुधांशु कुमार,पीएसआई महमद फिरोज,सुधांशू कुमार थे। वहीं अवैध शराब विक्रेता लौंवा गांव के शिव जी राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।