Protests Erupt Over National Anthem Disrespect in Parsa Bihar नुक्कड़ सभा कर जताया विरोध, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsProtests Erupt Over National Anthem Disrespect in Parsa Bihar

नुक्कड़ सभा कर जताया विरोध

परसा में शनिवार को राष्ट्रगान का अपमान करने के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस्तीफे की मांग की। कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं ने विचार रखे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 March 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
नुक्कड़ सभा कर  जताया विरोध

परसा,एक संवाददाता। राष्ट्रगान का अपमान किए जाने को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा व कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने परसा बाजार के दारोगा राय चौक पर शनिवार की शाम आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा की मांग की। नुक्कड़ सभा के दौरान अन्य वक्ताओं में पूर्व जिला परिषद राजनाथ राय,पूर्व मुखिया राजेंद्र राय,विनोद राय, सुभाष मांझी,शंभू चौहान,अमरेंद्र कुमार,सजन कुमार तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में लाल बहादुर, शंभू राय सहित कई ने संबोधित किया। बिहार के गुण गान वेद ग्रंथों में : इंजीनियर जयप्रकाश फ़ोटो 13 रामाधार सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के राजेंद्र सभागार परिसर में बिहार दिवस के अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ प्राचार्य व अन्य पेज चार पर एकमा। स्थानीय रामाधार सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के राजेंद्र सभागार परिसर में बिहार दिवस के अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने गित संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान कॉलेज के सचिव इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने कहा कि मुझे गर्व हो रही है कि मेरा जन्म बिहार के पावन धरती पर हुई है जहां महात्मा बुद्ध माता सीता महा पंडित राहुल संस्कृति मौलाना मजरूहक राजा मौर्य ध्वज गौतम ऋषि जयप्रकाश नारायण भिखारी ठाकुर व भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जैसे महापुरुषों की धरती है। प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश दास ने कहा कि ग्रंथों, वेदों वपुराणों में भी बिहार का गुणगान किया गया है । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया संचालन मानसी कुमारी व आर्या कुमारी ने किया स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन प्रो विजय कुमार व प्रो राजकुमार वर्मा के द्वारा किया गया । इस मौके पर प्रो राजकुमार राजभर, प्रो सुनीता कुमारी, कंचन भारती, अमित कुमार, अनूप कुमार, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।