एक भी मतदाता छूटे नहीं अयोग्य का नाम जुटे नहीं
मढ़ौरा नगर पंचायत के सभागार में चार दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण का समापन हुआ। सभी 203 मतदान केंद्रों के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश...

मढ़ौरा में चल रहा चार दिवसीय बीएलओ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा नगर पंचायत के सभागार में आयोजित चार दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मढ़ौरा प्रखंड के सभी 203 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकरियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के समापन के मौके पर मढ़ौरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए व कुछ तकनीकी बातों को समझाया। प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह मौजूद रहे। मुख्य रूप से एक भी मतदाता छूटे नहीं व अयोग्य मतदाता जुटे नहीं की थीम पर काफी जोर दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में एएलएमटी कुंदन कुमार, डीएलएमटी नन्द कुमार, अभिषेक कुमार उपाध्याय, पवन कुमार तिवारी और लालबाबू महतो ने इस प्रशिक्षण शिविर में बिन्दुवार जानकारी दी।
कुलपति डॉ. रामजन्म मिश्र का सम्मान समारोह नगरा। प्रखंड क्षेत्र के यादव क्षत्रिय उच्च विद्यालय खोदाईबाग में सोमवार को वर्ष 1963 के पूर्व छात्र व विक्रमशिला विद्यापीठ, भागलपुर के कुलपति डॉ. रामजन्म मिश्र का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। 63 वर्षों बाद विद्यालय पहुंचे डॉ. मिश्र को प्रधानाचार्य बसंत कुमार ने पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ने की। अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आचार्य डॉ. सारंगधर सिंह व सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. रमाकांत सिंह उपस्थित थे। शिक्षक दीपक कुमार ने डॉ. मिश्र का परिचय कराते हुए बताया कि वे कई ग्रंथों के लेखक व ‘प्रगति वार्ता और भोजपुरी पत्रिका ‘माई के संपादक हैं। मुख्य अतिथि डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रगति का कोई छोटा मार्ग नहीं होता। परिश्रम और संस्कार जीवन को सार्थक बनाते हैं। आचार्य सारंगधर सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किये। सभा का संचालन शिक्षिका डॉ. रीति शाही ने किया। डॉ. मिश्र ने विद्यालय के प्रति श्रद्धा स्वरूप प्रधानाचार्य को शॉल भेंट किया और अपने अभिनंदन ग्रंथ "सारस्वत साधना के सार्थक साधक डॉ. रामजन्म मिश्र" की प्रति समर्पित की। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नर्वेदेश्वर कुमार संतोष ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक मंगल राज पांडे,पंकज कुमार गुप्त,राजन कुमार यादव,राजू कुमार राम,सत्यनारायण पंडित,विनय रंजन,राघवेंद्र पराशर, नगमा फिरोजा,साजिद हुसैन,मुमताज अहमद अंसारी,रितेश कुमार सिंह,प्रदीप कुमार प्रसाद, विजय कुमार पंडित,सुनील कुमार मिश्र का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।