बेसिक स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टेन कोर्स का हुआ समापन
छपरा में भारत स्काउट व गाइड सारण द्वारा सात दिवसीय आवसीय बेसिक स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टेन कोर्स का समापन हुआ। 65 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों...

छपरा, एक संवाददाता। भारत स्काउट व गाइड सारण द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवसीय बेसिक स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टेन कोर्स का विधिवत समापन किया गया। ग्रैंड कैम्प फायर में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानन्द ठाकुर शामिल हुए। सात दिवसीय आवसीय शिविर में जिले के 65 उच्च-उच्चतर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका शामिल हुए।सभी प्रतिभागी शिक्षक- शिक्षिका प्रशिक्षण लेने के पश्चात अपने -अपने विद्यालयो में भारत स्काउट और गाइड का दल गठन करके बच्चो को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण बच्चों के अंदर शारीरिक,मानसिक व नैतिक विकास करता है।
जिले के सभी विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि अनिवार्य रूप से संचालित किया जाएगा। वहीं जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के पश्चात जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि को गति देने में आसानी होगी। प्रत्येक विद्यालय को स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टेन मिल जाने से विद्यालयों में बच्चो को प्रशिक्षण बेहतर ढंग से दिया जा सकता है। समापन समारोह को संबोधित करते हुए भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि सारण बिहार में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि में अव्वल जिला है। कांग्रेस भवन में याद किए गए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू फोटो:7 कांग्रेस भवन में पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाते कांग्रेसी छपरा, एक संवाददाता।कांग्रेस भवन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री दिवंगत पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।सारण जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य प्रतिनिधि डॉ शंकर चौधरी ने की। सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश की आजादी से लेकर सामाजिक क्रांति के पुरोधा के रूप में अपने आप को प्रतिबिंबित किया है। आज उनकी 61वीं पुण्यतिथि पर हम सभी कांग्रेसियों को फर्क महसूस हो रहा है । श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मलिक प्रसाद यादव, कमलेश कुमार पाठक, अरूण कुमार सिंह,रामबाबू शर्मा, फिरोज इकबाल, पूर्व प्रदेश सचिव मिथिलेश शर्मा मधुकर, सुनीता मिश्रा, नजीर अहमद, कन्हैया मिश्र, मीडिया प्रभारी अमित नयन, मूरत राय, नजीर अहमद, राहुल कुमार यादव, नीतीश कुमार, मोहम्मद अकरम कुरैशी, नीतीश कुमार, दुलरावती देवी, तेतरी देवी, विशाल पासवान व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।