नवादा में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
फोटो 7 - इसुआपुर के नवादा गांव में चोरों द्वारा तोड़ी गई अलमीरा छत्तीसगढ़ चिरमिरी इलाज करने गई थी। इसी बीच 5 फरवरी को मेरे घर के पीछे का दरवाजा खुला देख गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके...

इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नवादा गांव के तेरस महतो की पत्नी गिरिजा देवी ने इसुआपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि मैं 4 फरवरी को अपने घर में ताला बंद कर छत्तीसगढ़ चिरमिरी इलाज करने गई थी। इसी बीच 5 फरवरी को मेरे घर के पीछे का दरवाजा खुला देख गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने पीछे का खुला दरवाजा को बंद करा दिया। जब मैं 13 फरवरी को अपने घर आकर मुख्य दरवाजा का ताला खोलकर अंदर गई तो मेरे घर के सभी दरवाजे खुले हुए थे और आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात चांदी का दो जोड़ा पायल, दो पीस सोने की अंगूठी, दो पीस कान का झुमका, मिक्सर मशीन तथा आयरन जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपया है, की चोरी चोरों के द्वारा कर ली गई है। बंद घर से हजारों के सामान की चोरी दरियापुर/परसा। डेरनी थाना क्षेत्र के खोजौली में चोरों ने एक बंद घर से हजारों रुपए मूल्य के सामान चुरा लिए। जानकारी के अनुसार मुख्तार सिंह के परिवार के लोग पटना रहते हैं। घर बंद था। इसी का फायदा उठाते हुए चोर पीछे से छत पर चढ़ गए। फिर घर के दरवाजे को तोड़ दिए।कमरे में रखे बक्से को तोड़ कर उसमें से पीतल,फुलहा व चांदी के बर्तन सहित कुछ कपड़े चुरा लिए। फिर आराम से फरार हो गए। गृह स्वामी को सूचना मिली तो वे अपने घर पहुंचे। घर के तीन कमरे के दरवाजे टूटे हुए थे। सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने डेरनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते डेरनी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी पहुंची और छानबीन की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।