CM nitish kumar pagati yatra in katihar district of bihar झील का सर्वेक्षण और खेल के मैदान का उद्घाटन, कटिहार में सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा; देंगे कई सौगात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़CM nitish kumar pagati yatra in katihar district of bihar

झील का सर्वेक्षण और खेल के मैदान का उद्घाटन, कटिहार में सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा; देंगे कई सौगात

  • CM नीतीश कुमार 11.15बजे पंचायत सरकार भवन रामपुर में पहुंचेंगे। विभिन्न विभागों के योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण तथा नव निर्मित पुस्तकालय एवं खेल के मैदान का उद्घाटन एवं रिमोट के माध्यम से विभागों की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकापर्ण में भाग लेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कटिहारWed, 29 Jan 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
झील का सर्वेक्षण और खेल के मैदान का उद्घाटन, कटिहार में सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा; देंगे कई सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा जारी है। बुधवार को इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कटिहार जिले में होंगे। वोआज सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से कटिहार पहुंचेंगे। इसके पूर्व सुबह 9.50 बजे सीएम अपने आवास से पटना हवाई अड्डे के लिए रवाना सड़क मार्ग से रवाना होंगे। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि डीएम के संभावित कार्यक्रम के तहत सीएम सुबह दस बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद गोगाबील झील का हवाई सर्वेक्षण कर रामपुर स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11.10 बजे कोढ़ा प्रखंड के रामपुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे और पंचायत सरकार भवन रामपुर के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग से करेंगे।

11.15बजे पंचायत सरकार भवन रामपुर में पहुंचेंगे। विभिन्न विभागों के योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण तथा नव निर्मित पुस्तकालय एवं खेल के मैदान का उद्घाटन एवं रिमोट के माध्यम से विभागों की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकापर्ण में भाग लेंगे। 11.45 बजे राजेंद्र स्टेडियम सड़क मार्ग से पहुंचेंगे।12.10 बजे राजेंद्र स्टेडियम पहुंचने के बाद प्रस्तावित स्पोर्ट काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए स्टेडियम का अवलोकन करेंगे।

ये भी पढ़ें:टोकन और डिस्प्ले डिवाइस पर जानकारी, बिहार में अस्पतालों की सूरत बदलने का प्लान

12.20 बजे राजेंद्र स्टेडियम से सड़क मार्ग से शरीफगंज के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.25 बजे शरीफगंज आगमन एवं अल्पसंख्यक छात्रावास का भम्रण तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। 12.35बजे शरीफगंज से जिला अतिथिगृह के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग से करेंगे। 12.40 बजे जिला अतिथिगृह पहुंचेंगे।

दोपहार 1.10 बजे जिला अतिथि गृह से कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए प्रस्थान कर 1.15बजे इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचने के बाद जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक करेंगे।इसके बाद सीएम 2.15 बजे कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज से बिहार स्पेशल सैन्य पुलिस 7 स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान पहुंचेंगे। 2.20 बजे बीएसएपी 7 स्थित हेलीपैड पर पहुंचने के बाद पटना हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, इस विभाग में 1000 से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति