cm nitish kumar pragati yatra in nalanda नालंदा में नीतीश, हेल्थ और ब्रिज से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास; प्रगति यात्रा के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar pragati yatra in nalanda

नालंदा में नीतीश, हेल्थ और ब्रिज से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास; प्रगति यात्रा के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी

  • सीएम विकास कार्य की बड़ी घोषणा कर सकते हैं। खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ की जलापूर्ति योजना व खेतों की सिंचाई से संबंधित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का भी सीएम शिलान्यास करेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कार्यालय प्रतिनिधि, नालंदाThu, 20 Feb 2025 07:13 AM
share Share
Follow Us on
नालंदा में नीतीश, हेल्थ और ब्रिज से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास; प्रगति यात्रा के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी

नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग को 27 करोड़ 42 लाख 88 हजार का सौगात मिलेगा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार 20 विभिन्न योजनाओं का गुरुवार को उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि चंडी व अस्थावां अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा। वहां अब 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनाया जाएगा।

सरमेरा के चेरो में एक करोड़ 30 लाख, अस्थावां के सारे, बिहारशरीफ के डुमरावां, सिंघौल, छाछु बिगहा, भगवानपुर, सोंसा में 75 लाख से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सदर अस्पताल परिसर में तीन करोड़ 89 लाख से बने 42 बेड के प्री फैब्रिकेटेड पिकू वार्ड का भी उद्घाटन होगा। बाजितपुर में दो करोड़ 49 लाख से बने अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बने आवास व उसकी घेराबंदी को भी समर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें:पटना जू में सैर-सपाटा होगा महंगा, किराया दोगुना करने की तैयारी

30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने पर प्रति यूनिट पांच करोड़ 75 लाख खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही सोराडीह, गादनपुर, परसडीहा, खपुरा, मछलडीहा, कुंडी व मेयार में 42 लाख 84 हजार से प्री फब्रिकेटेड और अस्थावां प्रखंड के चुलिहारी गांव में 75 लाख से बनने वाले नए हेल्थ एंड वेलनेस भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

सीएम विकास कार्य की बड़ी घोषणा कर सकते हैं। खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ की जलापूर्ति योजना व खेतों की सिंचाई से संबंधित हो सकता है। संभावना जाहिर की जा रही है कि पंचाने सिंचाई योजना का पुनर्स्थापन, सरमेरा कृषि फॉर्म की जमीन पर समेकित कृषि प्रणाली व कृषि अनुसंधान, कृषक समृद्धि प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना, बरगइनिया पईन का जीर्णोद्धार, पचासा-नकटपुरा पथ (बिहारशरीफ बाईपास पथ) व बिहारशरीफ रहुई पथ में स्थित सोहसराय हॉल्ट के पास रेल ऊपरी पुल का निर्माण, लोकाईन नदी के तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य, बेनार-सकसोहरा पीडब्ल्यूडी पथ का चौड़ीकरण योजना की घोषणा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:टीचरों से हो गई यह भारी चूक, 3 लाख बच्चे भुगतेंगे अंजाम; पैसे का संकट

कई मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे

समाहरणालय नालंदा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। शेखाना मोड़ से रहुई रोड़ की तथा रहुई रोड से अंबेर जाने वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अंबेर चौक से हॉस्पीटल चौक, भैंसासुर से कागजी मोहल्ला, डीआरडीए से अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग में वाहन नहीं चलेंगे। एसडीओ आवास से परिसदन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित मार्ग में सभी लींक रोड से वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।

ये भी पढ़ें:पटना समेत 14 शहरों में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, गर्मी का भी टॉर्चर;
ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार के गांवों में बनेंगे 600 से ज्यादा पुल, DPR तैयार