couple slept after dinner when husband woke up late at night shocked had a love marriag खाना खाकर सो गए कपल, देर रात नींद खुली तो पति के उड़ गए होश; दो साल पहले लव मैरिज किया था, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़couple slept after dinner when husband woke up late at night shocked had a love marriag

खाना खाकर सो गए कपल, देर रात नींद खुली तो पति के उड़ गए होश; दो साल पहले लव मैरिज किया था

  • सिरूआ गांव के सुनील पासवान की पत्नी नंदनी कुमारी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। एसआई अंकिता कुमारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची बहेड़ी थाना की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम में डीएमसीएच भेज दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बहेड़ी, एक संवाददाताThu, 27 March 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
खाना खाकर सो गए कपल, देर रात नींद खुली तो पति के उड़ गए होश; दो साल पहले लव मैरिज किया था

बिहार के दरभंगा में में 22 वर्षीया विवाहिता नंदनी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसकी पहचान सुनील कुमार पासवान की पत्नी के रूप में की गयी है। घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरूआ गांव की है। घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है। महिला के मायके वाले गुजरात रहते हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ससुराल वालों को शव सौंप दिया। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। मायके वालों ने पुलिस को कोई शिकायती आवेदन नहीं दिया है। हालांकि वे घर के लिए रवाना हो गए हैं।

बहेड़ी थाना को सूचना मिली थी कि सिरूआ गांव के सुनील पासवान की पत्नी नंदनी कुमारी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। एसआई अंकिता कुमारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची बहेड़ी थाना की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम में डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतका के पति सुनील पासवान ने बताया कि वह मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद पत्नी के साथ ही एक ही घर में सोया हुआ था। देर रात को जब उनकी नींद खुली तो वह अपने पत्नी को कपड़े के सहारे खपरैल घर के धरेंग-बरेरी से झूलते हुए देखा।

ये भी पढ़ें:बिहार के दरभंगा में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप, 10 लड़के वारदात में शामिल

इसके बाद शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा करके उसे झूलते हुए अवस्था से नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे कोई बच्चा नहीं है। मृतका के पिता ने दूरभाष पर लाश को उनके ससुर को सौंप देने की बात कही। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने गांव में ही पोस्टमार्टम से आने के बाद लाश का संस्कार कर दिया।

एसआई अंकिता कुमारी ने बताया कि हमलोगों के पहुंचने से पहले शव को चित अवस्था में पलंग पर लिटाकर रखा गया था। गला पर यू आकार का निशान व खरोंच थी। प्रथम दृष्टया फांसी लगने से ही मृत्यु हुई थी। वहीं स्थानीय श्रवण पासवान तथा सिंहेश्वर पासवान आदि लोगों ने बताया कि फांसी लगाने से हीं उनकी मौत हुई है। लोगो x ने बताया कि मृतका अपने घर से कुछ ही दूरी पर बसे अपने पड़ोसी से ही करीब दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह कोर्ट मैरिज के तहत कर लिया था।

ये भी पढ़ें:बिहार के दरभंगा में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप, 10 लड़के वारदात में शामिल

मृतका के मायके पक्ष के लोग सूरत शहर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। घटना की सूचना के बाद वे लोग गांव के लिए चल चुके हैं। लड़की पक्ष से किसी भी प्रकार का आरोप या आवेदन अभी तक थाना को प्राप्त नहीं हुआ था।

इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। इसलिए अभी किसी भी प्रकार का एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें