A 16 year old minor gang raped in Darbhanga Bihar 10 boys involved in the crime 2 arrested बिहार के दरभंगा में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप, 10 लड़के वारदात में शामिल; 2 गिरफ्तार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़A 16 year old minor gang raped in Darbhanga Bihar 10 boys involved in the crime 2 arrested

बिहार के दरभंगा में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप, 10 लड़के वारदात में शामिल; 2 गिरफ्तार

  • नाबालिग से हैवानियत में 10 युवक शामिल थे जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें चौकीदार का बेटा भी शामिल है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के दरभंगा में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप, 10 लड़के वारदात में शामिल; 2 गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा में हैवानित की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। 16 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। इस जघन्य वारदात में 10 युवक शामिल थे जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक चौकीदार का बेटा बताया जा रहा है। होली के दिन की वारदात बताई जा रही है जिसे स्थानीय लोगों ने दबाकर रखा था। घटना बहेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी ने कहा है कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस कांड की गहना से छानबीन कर रही है। इधर आरोपी पक्ष का कहना है कि शराब बिक्री का खुलासा करने पर गलत तरीके से फंसा दिया दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता मांग के बयान पर यह कांड दर्ज किया गया है। महिला ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म होने की बात कही है जिसमें महिनाम गांव निवासी दुर्गेश पासवान, सुमित पासवान, दिलखुश पासवान, सचित पासवान, अमित पासवान, अंकुश पासवान, सुजीत पासवान, विशाल पासवान, राघव पासवान, अंकित पासवान को अभियुक्त बनाया गया है। मामले में पुलिस से यथोचित कार्रवाई करने की मांग की है। बहेड़ा थाना पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुमित एवं दुर्गेश को गिरफ्तार किया तथा सभी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में घर में घुस महिला से गैंगरेप, जान से मारने की धमकी भी मिली

इधर, बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले आगे की कार्रवाई चल रही। सिटी एसपी आलोक कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर दस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है। कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। महिला थाना के अधिकारी पूछताछ कर कांड की जांच कर रहे हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग के मैनेजर की मौत, पिता बोले- नौकरी से हटए जाने की सता रही थी चिंता

इधर एक आरोपी दुर्गेश के परिजनों ने मामले को शराब के धंधे से जोड़ दिया है। उसकी भाभी ने कहा है कि शराब बेचने का विरोध करने के कारण फंसाया गया है। दुर्गेश शराब के धंधे की जानकारी पुलिस को दे देता था। परिजनों ने पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने की बात कही है।