woman gang raped in vaishali district bihar बिहार में घर में घुस महिला से गैंगरेप, जान से मारने की धमकी भी मिली, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman gang raped in vaishali district bihar

बिहार में घर में घुस महिला से गैंगरेप, जान से मारने की धमकी भी मिली

  • तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई तो जान से मार दिया जाएगा। जंदाहा थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अरविंद पासवान ने बताया कि मामले की गहन जांच -पड़ताल की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, जंदाहा, वैशालीWed, 19 March 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में घर में घुस महिला से गैंगरेप, जान से मारने की धमकी भी मिली

बिहार में एक महिला से गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना वैशाली जिले की है। जंदाहा क्षेत्र के एक गांव में देर रात्रि घर में घुसकर तीन लोगों द्वारा सो रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 14 मार्च की बताई गई है। पीड़िता ने होश हवास आने पर जंदाहा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में जंदाहा थाना के रामपुर रामहर निवासी पुनीत साहनी, बरबट्टा निवासी हरवेश पासवान एवं गोरका पासवान को नामजद आरोपी बनाया है। बताया कि 14 मार्च की रात जब वह घर में सोई थी। रात्रि करीब 2 बजे तीनों युवक घर में घुस गए। उसकी नींद टूट गई तथा तीनों युवकों को देख पहचानते हुए जब तक वह कुछ पूछना चाही, तब तक आरोपी हरवेश पासवान ने मुंह दबा दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में क्रिकेट खेलने के विवाद में चले लात-घूंसे और फायरिंग, कई घायल
ये भी पढ़ें:बिहार में अब पुलिसकर्मियों पर बरसे चप्पल, पिस्टल छिनने का भी प्रयास; 4 जख्मी

वहीं गोरका पासवान ने दोनों हाथ पकड़ लिया पुनीत साहनी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई तो जान से मार दिया जाएगा। जंदाहा थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अरविंद पासवान ने बताया कि मामले की गहन जांच -पड़ताल की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में इलाज और जांच -पड़ताल के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें:बिहार में इन दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना