yellow alert for rain and thunderstorm in bihar weather report बिहार में इन दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना; मौसम का हाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़yellow alert for rain and thunderstorm in bihar weather report

बिहार में इन दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना; मौसम का हाल

  • Bihar Weather Report: पटना सहित प्रदेश में बुधवार को तेज रफ्तार से हवा चलेगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। बीच-बीच में इसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 19 March 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में इन दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना; मौसम का हाल

Bihar Weather Report: पटना सहित पूरे बिहार में 21 और 22 मार्च को गरज और तड़क के साथ ही आंधी-बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 21 मार्च को 26 जिलों में और 22 मार्च को पूरे बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इसको लेकर मंगलवार को चेतावनी जारी की। उसमें बताया गया है कि 21 को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई व बांका और 22 मार्च को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल व जहानाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश की संभावना है।

इन दोनों दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 21 और 22 मार्च को पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में गरज व तड़क के साथ तूफान और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:नमामि गंगे परियोजना के लिए खोद गए गड्ढे में गिरा बच्चा, लगा 5 करोड़ जुर्माना

पटना सहित प्रदेश में बुधवार को तेज रफ्तार से हवा चलेगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। बीच-बीच में इसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ से ओलावृष्टि की संभावना

पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर की हवा में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्वी ईरान और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किलोमीटर ऊपर बन रहा है। इसके प्रभाव से बिहार में ओलावृष्टि, मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है। इसी कारण विशेष कर किसानों को खरीफ एवं रबी फसल के सुरक्षित स्थानों पर भंडारण की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:जल संकट की दहलीज पर बिहार! जलाशयों में महज 19 फीसदी पानी ही बचा; आफत की वजह क्या