पटना में नमामि गंगे परियोजना के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा बच्चा, ठेकेदार पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना
- स्थानीय लोगों के अनुसार रिक्शा चलाने वाले युवक के साथ एक बच्चा भी था। ई-रिक्शा चालक गाड़ी को छोड़ सामान लेने उतर गया। इसके बाद ई-रिक्शा पर बैठे बच्चे ने गाड़ी स्टार्ट कर दी, जिससे वह नाले के लिए खोदे गड्ढे में गिर गई।

पटना केे राजीव नगर रोड नंबर-23 में मंगलवार शाम को नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन नाले के लिए खोदे गए गड्ढे में ई-रिक्शा समेत एक बच्चा गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व की घटनाओं और कार्य में लापरवाही को देखते हुए बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने संवेदक पर 5 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बुडको इंजीनियर पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।
राजीव नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नेटवर्क से घरों को जोड़ने के लिए पाइप लाइन बिछाने को सड़क की खुदाई की गई। राजीव नगर में पाइप लाइन विस्तार का कार्य एक निजी एजेंसी की ओर से किया जा रहा है। कार्य में लापरवाही बरतने एवं नियमों का पालन नहीं करने के लिए एमडी अनिमेष कुमार पराशर द्वारा संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई है।
घटना की सूचना मिलने के साथ ही बुडको व नगर निगम के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों की परिजनों से बात की। स्थानीय लोगों के अनुसार रिक्शा चलाने वाले युवक के साथ एक बच्चा भी था। ई-रिक्शा चालक गाड़ी को छोड़ सामान लेने उतर गया। इसके बाद ई-रिक्शा पर बैठे बच्चे ने गाड़ी स्टार्ट कर दी, जिससे वह नाले के लिए खोदे गड्ढे में गिर गई। लोगों ने बच्चे को निकाला। बच्चे के सिर में हल्की चोट आई है, जिसकी मरहम पट्टी कर उसे परिजनों को सौंपा गया।