good news 27 thousand vacancies in health department said Bihar Minister Mangal pandey Bihar Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में 27 हजार पदों पर होगी नियुक्तियां, मंत्री ने बताया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़good news 27 thousand vacancies in health department said Bihar Minister Mangal pandey

Bihar Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में 27 हजार पदों पर होगी नियुक्तियां, मंत्री ने बताया

  • Bihar Jobs: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए 3623 विशेषज्ञ चिकित्सक, 667 सामान्य चिकित्सक और 808 दंत चिकित्सकों की बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है।

हिन्दुस्तान टीम ब्यूरो, पटनाWed, 19 March 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में 27 हजार पदों पर होगी नियुक्तियां, मंत्री ने बताया

Bihar Jobs: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विभाग में 27 हजार रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति होगी और इसकी कार्रवाई जारी है। यह सतत प्रक्रिया है। खाली पदों को भरने के लिए 17 हजार पदों का विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है, जबकि 10 हजार और बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी गई है। मंगलवार को डॉ. उर्मिला ठाकुर के तारांकित प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के 38 जिलों के 534 प्रखंडों में 326 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। साथ ही 1494 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित हैं।

चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए 3623 विशेषज्ञ चिकित्सक, 667 सामान्य चिकित्सक और 808 दंत चिकित्सकों की बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। सर्वेश कुमार के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जीएनएम के 7903 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। सच्चिदानंद राय के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी मसलन जनरल सर्जन के 542 और स्त्री रोग के 542 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। इसका विज्ञापन भी प्रकाशित हो चुका है।

216 अस्पताल फर्स्ट रेफरल यूनिट में तब्दील होंगे महेश्वर सिंह और अब्दुल बारी सिद्दिकी के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि महिलाओं को 24 घंटे प्रसव एवं सिजेरियन की सेवा के लिए राज्य के 216 अस्पताल फर्स्ट रेफरल यूनिट के रूप में विकसित किए जाएंगे। इनमें 100 क्रियाशील है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मात्र 69 एफआरयू ही क्रियाशील थे। अशोक कुमार के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सीटी स्कैन की सुविधा जिला स्तरीय अस्पतालों में उपलब्ध है। संजय कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि पटना में 100 जन औषधि केंद्र संचालित हैं, जहां मरीजों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण औषधियां दी जा रही हैं