fight and firing between two groups during playing cricket many injured बिहार में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो गुट भिड़े, मैदान में चले लात-घूंसे; कई घायल, फायरिंग का भी आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़fight and firing between two groups during playing cricket many injured

बिहार में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो गुट भिड़े, मैदान में चले लात-घूंसे; कई घायल, फायरिंग का भी आरोप

  • एक पक्ष के आवेदन में कोल्हुआ पैगम्बरपुर की अनिता देवी ने बताया है कि मेरा पुत्र अभिजीत साथियों संग खेल रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार हथियार से लैस होकर पहुंचे छह नामजद आरोपितों ने उनके पुत्र व उसके साथियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। फायरिंग भी की गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुरWed, 19 March 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो गुट भिड़े, मैदान में चले लात-घूंसे; कई घायल, फायरिंग का भी आरोप

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई है। जिले के बैरिया बस स्टैंड के पीछे फील्ड में क्रिकेट खेलने के दौरान युवकों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से लात-घुसे व डंडे चले। पिस्तौल से फायरिंग भी की गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इस घटना में दोनों ओर के कई लोगों को चोट लगी है। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर के लिए अहियापुर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस एक पक्ष के एक आरोपित के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एक पक्ष के आवेदन में कोल्हुआ पैगम्बरपुर की अनिता देवी ने बताया है कि मेरा पुत्र अभिजीत साथियों संग खेल रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार हथियार से लैस होकर पहुंचे छह नामजद आरोपितों ने उनके पुत्र व उसके साथियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। फायरिंग भी की गई। स्थानीय लोगों के बीचबचाव के बाद मामला शांत करा दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में अब पुलिसकर्मियों पर बरसे चप्पल, पिस्टल छिनने का भी प्रयास; 4 जख्मी
ये भी पढ़ें:बिहार में इन दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना

मंगलवार दोपहर 11 बजे फिर से आरोपितों ने 15 अन्य अज्ञातों के साथ मिलकर मेरे पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर मारपीट हुई है। इसमें फायरिंग का भी आरोप है। दोनों पक्ष ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में 27 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, मंत्री ने बताया
ये भी पढ़ें:जल संकट की दहलीज पर बिहार! जलाशयों में महज 19 फीसदी पानी ही बचा; आफत की वजह क्या