bihar education department manager found dead in nalanda बिहार में शिक्षा विभाग के मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत, पिता बोले- नौकरी से हटाए जाने की सता रही थी चिंता, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar education department manager found dead in nalanda

बिहार में शिक्षा विभाग के मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत, पिता बोले- नौकरी से हटाए जाने की सता रही थी चिंता

  • मृतक के पिता गणेश पाल ने कहा कि नौकरी से हटाये जाने की चिंता में मनीष तनाव में था। वह 2023 में बहाल हुआ था। एक सप्ताह से वह ठीक से बात नहीं कर रहा था। दफ्तर में भी चुपचाप रहता था। उन्होंने बेटे को घर वापस आने के लिए अनुरोध किया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, निज संवाददाता, हरनौत, नालंदाThu, 27 March 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में शिक्षा विभाग के मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत, पिता बोले- नौकरी से हटाए जाने की सता रही थी चिंता

बिहार में शिक्षा विभाग के मैनेजर पद पर कार्यरत शख्स की की संदिग्द परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे को नौकरी से हटाए जाने की चिंता सता रही थी। नालंदा जिले के हरनौत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे शांतिनगर मोहल्ले में बुधवार की सुबह चार मंजिला मकान के नीचे शिक्षा विभाग के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (बीपीएम ) का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक सीतामढ़ी के कीट बाजार मोहनपुर निवासी गणेश पाल के 27 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार थे।

लोगों ने अरुण मिस्त्री के मकान के पिछले हिस्से में दीवार के किनारे सुबह में शव देखा। शव की पहचान इसी मकान में रहने वाले किरायेदार मनीष के रूप में की गयी। उधर, मृतक के पिता गणेश पाल ने कहा कि नौकरी से हटाये जाने की चिंता में मनीष तनाव में था। वह 2023 में बहाल हुआ था। एक सप्ताह से वह ठीक से बात नहीं कर रहा था। दफ्तर में भी चुपचाप रहता था। उन्होंने बेटे को घर वापस आने के लिए अनुरोध किया था। आशंका है कि तनाव में छत से कूदकर जान दे दी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में आज से OPD में मरीजों का इलाज मुश्किल, डॉक्टरों करेंगे बहिष्कार
ये भी पढ़ें:मखाना प्रोसेसिंग सेंटर और जन औषधि केंद्र, अमित शाह बिहार को देंगे ये सौगात

मनीष की मां ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे उसने पत्नी से बात की थी। सुबह शव मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने जब मेन गेट का दरवाजा खोलना चाह तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे की छानबीन की। मकान के पिछले हिस्सा में महज एक ही फीट का छज्जा निकला हुआ है।

ये भी पढ़ें:बिहार में NHAI के घूसखोर जीएम निलंबित, CBI ने लाखों रुपये लेते पकड़ा तो गिरी गाज
ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में बने घरों की होगी जांच, नीतीश सरकार का आदेश