मखाना प्रोसेसिंग सेंटर, जन औषधि केंद्र औऱ छात्रावास; गृहमंत्री अमित शाह बिहार को देंगे कई सौगात
- देश के गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान नवनिबंधित दुग्ध सहकारी समिति को निबंधन प्रमाण पत्र वितरण, एफपीओ को ऋण वितरण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ, कॉमन सर्विस सेंटरों को क्रियाशील होने का प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

देश के गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 29-30 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे 29 मार्च की शाम में ही पटना आएंगे। 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार, बापू सभागार में राज्य के 5350 पैक्सों, मत्स्यजीवी सहयोग समितियां और बुनकर सहयोग समितियों, एक हजार दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियां, 300 प्रखंडस्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियां तथा 300 हैंडलूम वीवर्स समितियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
गृह मंत्री बिहार राज्य सहकारी बैंक द्वारा बैंक मित्र के रूप में समितियों को माइक्रो एटीएम वितरित करेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डोर स्टोप बैंकिंग सुविधा सहकारी समितियों के माध्यम से मिलेगी। राज्य में संचालित समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत दरभंगा में मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही 11 गोदामों का भी लोकार्पण किया जाएगा। प्रोसेसिंग सेंटरों से मखाना उत्पादक किसान मखाना का मूल्य संवर्धन कर सकेंगे, जो स्थायी बाजार और उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएगा।
नवनिबंधित दुग्ध सहकारी समिति को निबंधन प्रमाण पत्र वितरण, एफपीओ को ऋण वितरण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ, कॉमन सर्विस सेंटरों को क्रियाशील होने का प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। पीएम कृषक समृद्धि केंद्र का शुभारम्भ, दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान पटना के नवनिर्मित छात्रावास का भी उद्घाटन होगा।
गोदाम निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा
500 पैक्सों को कार्यकलाप आरंभ करने पर ई-पैक्स घोषित किया जाएगा और प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा। राज्य के दो पैक्सों में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत गोदाम निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। राज्य में संचालित एवं केंद्र संचालित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इससे राज्य के पैक्सों को बहुउद्देश्यीय बनाया जा रहा है।