Cyber fraud in name of supplying call girls two arrested running fake escort service कॉल गर्ल के नाम पर लाखों की साइबर ठगी, फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले गिरफ्तार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Cyber fraud in name of supplying call girls two arrested running fake escort service

कॉल गर्ल के नाम पर लाखों की साइबर ठगी, फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले गिरफ्तार

नवादा में साइबर पुलिस की एसआईटी ने दो ऐसे शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो कॉल गर्ल सप्लाई करने के नाम पर देश भर के लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवादाTue, 25 March 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
कॉल गर्ल के नाम पर लाखों की साइबर ठगी, फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले गिरफ्तार

कॉल गर्ल सप्लाई करने के नाम पर झांसा देकर देश भर के लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। साइबर पुलिस की एसआईटी ने बिहार के नवादा जिले से फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कॉल गर्ल के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठ कर लाखों का ऑनलाइन फ्रॉड किया। शातिर सस्ती दर पर इंस्टेंट लोन का झांसा देकर भी ठगी कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में विकास कुमार और मुरारी कुमार शामिल हैं। दोनों को नवादा जिले के हिसुआ स्थित शांति नगर से सोमवार को पकड़ा गया। इनके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके अलावा कई अन्य सबूत भी जब्त किए गए हैं। छापेमारी में एसआईटी की लीडर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल रहे।

प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले थे नंबर

साइबर डीएसपी के मुताबिक भारत सरकार के गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले साइबर अपराधियों के नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर छापेमारी यह की गई। दोनों आरोपियों को ऑन द स्पॉट गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बरामद मोबाइल से मिले नंबरों में से चार नंबरों के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायतें दर्ज हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल से एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े कई सबूत मिले। ये शातिर कॉल गर्ल्स की सप्लाई करने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे। रजिस्ट्रेशन आदि के नाम पर लोगों से रुपये लिये जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:50 हजार में मां ने 7 साल की बेटी को वेश्यावृत्त में धकेला, मिली उम्र कैद

सस्ता लोन दिलाने के नाम पर ठगी

साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। धनी फाइनेंस व अन्य ऑनलाइन फाइनेंस कंपनियों से सस्ते दर पर कुछ ही मिनटों में लोन दिलाने का झांसा दिया जा रहा था। इसके नाम पर प्रोसेसिंग फी एवं रजिस्ट्रेशन फी तथा जीएसटी आदि के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। साइबर पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।