Approval Granted for Road Construction on Western Embankment of Khiroi River शोभन-मकिया पथ की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsApproval Granted for Road Construction on Western Embankment of Khiroi River

शोभन-मकिया पथ की मिली प्रशासनिक स्वीकृति

सिंहवाड़ा में खिरोई नदी के पश्चिमी तटबंध पर शोभन से मकिया अगरोपट्टी तक सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। यह सड़क शोभन चौक से मधुबनी तक यातायात को सुगम बनाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 19 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
शोभन-मकिया पथ की मिली प्रशासनिक स्वीकृति

सिंहवाड़ा। खिरोई नदी के पश्चिमी तटबंध पर शोभन से मकिया अगरोपट्टी तक सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही नदी के बांध पर सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। शोभन से गोगौल, बिरौल कलिगांव, वेलवाड़ा, गौतम कुंड, जहांगीर टोल होते हुए मधुबनी के अगरोपट्टी तक बांध पर सड़क का निर्माण पूरा किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग, बिहार के मुख्य अभियंता ने इस पथ की तकनीकी स्वीकृति भी प्रदान की है। इस योजना की निविदा का भी प्रकाशन हो चुका है। विभागीय पथ निर्माण के लिए मार्ग रेखन तैयार किया गया है। विभागीय अनुमोदन से पूर्व डीएम की सहमति के लिए कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग ने डीएम को पत्र लिखा है।

पथ प्रमंडल अंतर्गत शोभन चौक एनएच 27 से मधुबनी के अगरोपट्टी माकिया एसएच 52 तक पथ के निर्माण के लिए चयनित मार्ग रेखन के अनुमोदन के संबंध में कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग ने डीएम को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत 11 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान खिरोई नदी के पश्चिमी तटबंध पर शोभन चौक से मकिया तक पथ निर्माण की घोषणा की थी। इसी आलोक में पथ निर्माण विभाग ने इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। जाले विधायक सह नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार एवं केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने बताया कि इस पथ का निर्माण अबिलंब पूरा किया जाएगा। इस पथ के निर्माण से लहेरियासराय के एकमी से शोभन, गौतम कुंड होते हुए मधुबनी के मकिया तक आना-जाना आसान हो जाएगा। दरभंगा से सीतामढ़ी एवं नेपाल तक आने-जाने में इस सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।