जिला मोहर्रम कमेटी का होगा चुनाव : हाशमी
लहेरियासराय में जिला मोहर्रम कमेटी की चुनाव समिति ने 2025-26 के लिए चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन किया जाएगा। मतदाता...

लहेरियासराय। जिला मोहर्रम कमेटी की चुनाव समिति ने सोमवार को वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकू के मिर्जा हयात बेग स्थित आवासीय कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन किया। इसमें वर्ष 2025-26 के लिए कमेटी की कार्यकारिणी के चुनाव के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी, जावेद अनवर, डब्बू खान, नफीसुल हक रिंकू व इकबाल हसन रिशु ने कहा कि चुनाव इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए होगा। इसमें वर्ष 2024 के लाइसेंसधारी अखाड़िया एवं जिला मुहर्रम कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव अपने मतों का उपयोग करेंगे। मतदाता सूची का प्रकाशन एक जून को होगा।
इस सूची पर दावा-आपत्ति तीन जून तक किया जा सकता है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन रांच जून को होगा। सदस्यों ने बताया कि नामांकन शुल्क में अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 5100 व उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए 3100 रुपए रखा गया है। सभी पदों के लिए एक प्रस्तावक और एक समर्थक का होना अनिवार्य होगा। वे नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने अखाड़े के लाइसेंस, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन पर अपना हस्ताक्षर कर जमा करेंगे। एक प्रत्याशी एक ही पद पर नामांकन कर सकेंगे। चुनाव में अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी रिटर्निंग अधिकारी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।