साढ़े चार घंटे की देरी से मुंबई से पहुंची फ्लाइट, बेंगलुरु की रही रद्द
दरभंगा में मुंबई से आने वाली फ्लाइट एसजी 115 की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। मंगलवार को यह फ्लाइट 4.5 घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा, दरभंगा और बेंगलुरु के बीच की सीधी उड़ान भी रद्द हो गई है,...
दरभंगा। मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट एसजी 115 की लेटलतीफी से यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को ये फ्लाइट साढ़े चार घंटे की देरी से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची। फ्लाइट के पहुंचने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस फ्लाइट का मुंबई से उड़ान भरने का निर्धारित समय सुबह 6.30 बजे है, लेकिन इस फ्लाइट ने मुंबई से 11.24 बजे उड़ान भरी। दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचने का इसका निर्धारित समय सुबह नौ बजे है। बता दें कि हाल के दिनों में फ्लाइट एसजी 115 एक-दो दिन बीच कर बराबर विलंब से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच रही है।
फ्लाइट से यात्रा करने वाले यहां के कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मुंबई से खाड़ी देशों तक की यात्रा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी होती है। फ्लाइट के देर से दरभंगा एयरपोर्ट से रवाना होने के कारण कई लोगों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती है। इस वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान रद्द रहने से भी यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। उड़ान को रद्द किए जाने के कारण को लेकर अभी तक विमानन कंपनी की ओर से कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है। फ्लाइट में 28 मई के लिए बुकिंग नहीं हो रही है। 29 मई के लिए बुकिंग चल रही है। टिकट की कीमत आसमान छू रही है। 29 मई के बाद सीधे 11 जून के लिए बुकिंग चल रही है। सीधी उड़ान सेवा बंद हो जाने से यात्रियों को पटना एयरपोर्ट का रुख करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।