Minor Girl Abduction Case Turns into Same-Sex Love Story in Baheri अपहरण नहीं, प्रेम प्रसंग का मामला निकला, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMinor Girl Abduction Case Turns into Same-Sex Love Story in Baheri

अपहरण नहीं, प्रेम प्रसंग का मामला निकला

बहेड़ी में एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था, जिसमें दोनों आरोपी पकड़े गए हैं। जांच में पता चला कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है, जो समलैंगिक संबंध में बदल गया। पुलिस ने नाबालिक लड़की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 27 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
अपहरण नहीं, प्रेम प्रसंग का मामला निकला

बहेड़ी। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की का अपहरण करने का मामला थाना में पूर्व में दर्ज कराया गया था। जिस मामले में नया मोड़ आ गया है। उक्त मामले में जब लड़की के साथ दोनों आरोपी को पकड़ा गया है तब जाके मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। साथ ही दोनों की समलैंगिक प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने नाबालिक लड़की सहित दोनों आरोपी को कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पकाही झझरा के जगदेव मांझी के पुत्र कृष्ण कुमार मांझी व कृष्ण कुमार मांझी की पत्नी कृति कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व में ही स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया था। घटना 6 अप्रैल की सुबह की बतायी गई थी। इस संबंध में अपहृता के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि 6 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े छह बजे कुशेश्वरस्थान थाना के पकाही झझरा गांव के जगदेव मांझी के पुत्र कृष्ण कुमार मांझी व कृष्ण कुमार मांझी की पत्नी कृति कुमारी दोनों ने मिलकर उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया। थानाध्यक्ष बरूण कुमार गोस्वामी ने बताया नाबालिक लड़की की बरामदगी हुई है। जिसे न्यायलय भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।