दो बाइकों की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल
अलीनगर में मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, फिर डीएमसीएच रेफर किया गया। टक्कर के दौरान एक युवक नदी...
अलीनगर। अलीनगर-बेनीपुर एसएच-88 पर बलैता पुल के पास मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें तत्काल स्थानीय पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि अंदौली गांव निवासी शंकर झा प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में सामने से तेज रफ्तार में किरतपुर गांव निवासी बाइक चालक वक्रिम यादव ने संतुलन खोते हुए विपरीत दिशा में जाकर सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शंकर झा करीब 20 फीट नीचे नदी में जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं दूसरे बाइक चालक वक्रिम यादव एवं उसके साथ बैठे विशाल यादव भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय मश्रिा ने पहुंचकर घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. नीलू कुमारी ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विनय मश्रिा ने कहा कि बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।