सड़क दुर्घटना में जाले के किशोर की गयी जान
जाले के वार्ड पांच भटपोखरा निवासी सुबोध दास के 16 वर्षीय पुत्र बजरंगी दास की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई। वह ननिहाल में पूजा समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी...

जाले। नगर परिषद जाले के वार्ड पांच भटपोखरा निवासी सुबोध दास के 16 वर्षीय पुत्र बजरंगी दास की मौत रविवार को सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी में हुई सड़क दुर्घटना में हो गई। बजरंगी दास की मौत की खबर आते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया है। जानकारी के अनुसार भटपोखरा के सुबोध दास का पुत्र बजरंगी दास अपने माता-पिता के साथ ननिहाल में आयोजित पूजा समारोह में शामिल होने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के आवापुर वसंत गांव गया था। पूजा के दौरान वहां रविवार को होने वाले भोज कार्यक्रम की सामग्री खरीदने के लिए वह शोभित दास के साथ स्कूटी से आवापुर-वसंत होते हुए बाजपट्टी बाजार की ओर जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी में ठोकर मार दी। इससे चालक शोभित दास और स्कूटी के पीछे बैठे बजरंगी दास सड़क पर जा गिरे और ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। बाजपट्टी थाने की पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर और स्कूटी को भी जब्त कर लिया। ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर सुबोध दास बेहोश हो गया। उसकी तबीयत बिगड़ते देख उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।