Death toll of poisonous liquor increasing 20 people died in Siwan 12 in Chhapra बढ़ रहा जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा, अब तक सीवान में 20 और छपरा में 12 ने तोड़ा दम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Death toll of poisonous liquor increasing 20 people died in Siwan 12 in Chhapra

बढ़ रहा जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा, अब तक सीवान में 20 और छपरा में 12 ने तोड़ा दम

सीवान और सारण जिलों में शराब पीने से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। सीवान में जहरीली शराब के सेवन के बाद जहां 20 लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं छपरा में अब तक 12 लोगों की जान चली गई है। अभी भी 20 लोग शराब पीकर बीमार हैं जिनका इलाज प्रशासन की जानकारी में कराया जा रहा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on
बढ़ रहा जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा, अब तक सीवान में 20 और छपरा में 12 ने तोड़ा दम

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कहर बरपा रहा है। मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। इलाज के दौरान बीमार दम तोड़ रहे हैं। सीवान और सारण जिलों में शराब पीने से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। सीवान में जहरीली शराब के सेवन के बाद जहां 20 लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं छपरा में अब तक 12 लोगों की जान चली गई है। अभी भी 20 लोग शराब पीकर बीमार हैं जिनका इलाज प्रशासन की जानकारी में कराया जा रहा है। कई ऐसे लोग भी बताए जा रहे हैं जो अपने स्तर पर चुपके इलाज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मरने वालों की की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपरा और सीवान कांड को लेकर समीक्षा बैठक की है। सीएम ने डीजीपी आलोक राज और उत्पाद एवं मद्य निषेध विाग को कई निर्देश दिए हैं।

सारण में गुरुवार को भी मौत का सिलसिला जारी रहा। चार लोगों की मौत के बाद गुरुवार को मशरक में पांच, पानापुर में दो और मढ़ौरा में एक की सन्देहास्पद स्थिति में मौत हो गई। सारण में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है जबकि जिले के डीएम अमन समीर ने पांच की पुष्टि। प्रशासन की ओर संदिग्ध मौत बताकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इंतजार किया जा जबकि परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही है। इस बीच डीएम अमन समीर ने बताया कि मिथाइल अल्कोहल और इंडस्ट्रियल स्परिट के इस्तेमाल किया गया था। इससे 32 बीमार हुए थे। इनमें से 12 लोक इलाज करवा कर घर वापस जबकि 20 का अभी भी इलाज कराया जा रहा है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि सारण जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर 249 जगहों पर छापामारी की गई। इसमें 18 कांड एवं 12 सनहा दर्ज कर कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 738 लीटर देशी शराब, 910 लीटर विदेशी शराब, 11.5 लीटर स्प्रीट, चार गैस सिलेन्डर, तीन गैस चूल्हा, छह शराब बनाने का बर्तन, दो ड्रम, एक ट्रक और एक मोबाईल फोन जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान में 25 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 14000 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है।

उधर सीवान में मरने वालों की संख्या 20 पर पहुंच गई है। जिले के एसपी ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस से अनुसार सदर अस्पताल में इलाज के लिए 25 लोगों को लाया गया था जिनमें से 11 बीमार लोगों की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल या पीएमसीएच में हो गई। बुधवार और वृहस्पतिवार मिलाकर 20 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। बुधवार को 9 पोस्टमार्टम कराए गए थे। सीवान और छपरा मिलाकर अब तक कुल 32 लोगों की मौत की खबर मिल रही है।

जहरीली शराब कांड में स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्पाद विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल सीवान गए हैं। अब तक की जांच में मिथाइल अल्कोहल की पुष्टि हो रही है। सभी बरामद सैंपलों की जांच अभी जारी है। यह भी पता चला है कि इस शराब को कही बाहर से लाकर यहां बेची गई थी। अभी इसके मूल स्रोत की जांच चल रही है। डीजीपी ने भी सभी पहलुओं पर जांच करने की बात कही है। 24 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मुख्यालय से इसकी मोनिटरिंग की जा रही है।

जहरीली शराब कांड को लेकर विभागीय मंत्री रत्नेश सदा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब शराब माफिया पर सीसीए लगेगा और उनके खिलाफ कोठोर कार्रवाई की जाएगी। मौतों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने डीजीपी और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि अधिकारी खुद से घटनास्थल पर जाएं और जांचकर कार्रवाई करें।