आंख फोड़ी, प्राइवेट पार्ट पर हमला; मधुबनी में छुट्टी पर आए युवक की निर्मम हत्या
मधुबनी जिले के फुलहर गांव में छु्ट्टी पर आए युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसकी आंख भी फोड़ दी, और प्राइवेट पार्ट पर भी हमला बोला। मृतक का शव खेत से नग्न अवस्था में बरामद हुआ है।

मधुबनी जिले के हरलाखी में फुलहर गांव में एक युवक की आंख फोड़कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृत युवक का शव खेत में नग्न अवस्था में मिला। घटना सोमवार रात की है। मृत युवक की पहचान फुलहर गांव के ही शनिचर मुखिया के पुत्र धनवीर मुखिया (35) के रूप में हुई है। घटना स्थल पर युवक का पैंट, गमछा, चप्पल, बेल्ट एवं मोबाइल का बैक कवर आदि सामान बरामद हुए हैं। हत्या के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से घटना स्थल की जांच की गई है। ब्लड सैंपल व अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं। तकनीकी सेल की भी मदद ली जा रही है। जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक नागालैंड में मजदूरी करता था। सात दिन पूर्व होली मनाने के लिए घर आया था।
परिजनों को आशंका है कि गांव में पिछले दिन किसी से उसका झगड़ा हुआ था। आशंका है कि उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया हो। घटना स्थल पर खेत में काफी पटका पटकी हुई होगी, जिसके निशान मिट्टी पर बने हैं। खेत में मिट्टी खून से सनी है। घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने से लग रहा कि हत्या से पहले युवक का हत्यारों के साथ काफी हाथपाई और संघर्ष हुआ होगा। युवक की दाईं आंख फोड़कर उसकी हत्या की गई है। गुप्तांग पर भी जख्म के निशान है।
हत्या के अन्य कारण भी हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 227 सड़क को जाम कर आगजनी शुरु कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां हत्या हुई है वहां से फुलहर एसएसबी कैम्प करीब 1 सौ मीटर की दूरी पर है। बावजूद बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया।