Fake notes printed in Pakistan recovered from Bihar Consignment reached via Nepal SSB caught 3 People पाकिस्तान में छपे जाली नोट बिहार से बरामद; नेपाल के रास्ते पहुंची खेप, SSB ने 3 को दबोचा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Fake notes printed in Pakistan recovered from Bihar Consignment reached via Nepal SSB caught 3 People

पाकिस्तान में छपे जाली नोट बिहार से बरामद; नेपाल के रास्ते पहुंची खेप, SSB ने 3 को दबोचा

मधुबनी के एसपी ने बताया कि रशीद जमाल व ताहिर के पास से 13 हजार 800 रुपये मूल्य के जाली भारतीय मुद्रा व 8500 रुपये मूल्य के नेपाली जाली नोट बरामद किये गये हैं। पूछताछ के बाद तीनों को सोमवार शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

sandeep हिन्दुस्तान, विधि संवाददाता, मधुबनीMon, 3 March 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में छपे जाली नोट बिहार से बरामद; नेपाल के रास्ते पहुंची खेप, SSB ने 3 को दबोचा

पाकिस्तान में छपे जाली नोट मधुबनी से बरामद किए गए हैं। इन नोटों को खपाने में पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड रशीद जमाल को मधुबनी से गिरफ्तार किया है, जबकि उसके शागिर्द हाजी मोहम्मद ओवैस को पंडौल थाना क्षेत्र के बिठुआर गांव से गिरफ्तार किया है। गिरोह के शातिर मो. ताहिर को भारत-नेपाल सीमा के पास से जयनगर एसएसबी ने रविवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि ताहिर की निशानदेही पर बाकी दोनों को पकड़ा गया है। मामले पाकिस्तानी नागरिक अंसारी उर्फ मस्तान समेत चार लोगों के खिलाफ बासोपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने राशिद जमाल व उसके शागिर्दों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर बीती रात दोनों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि रशीद जमाल व ताहिर के पास से 13 हजार 800 रुपये मूल्य के जाली भारतीय मुद्रा व 8500 रुपये मूल्य के नेपाली जाली नोट बरामद किये गये हैं। पूछताछ के बाद तीनों को सोमवार शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि राशिद जमाल कोतवाली चौक का रहने वाला है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि जाली नोट पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत भेजा जाता था। गिरोह के शातिरों को एक लाख असली भारतीय मुद्रा के बदले में तीन से चार लाख जाली भारतीय मुद्रा दिया जाता है। गिरोह से जुड़े अन्य शातिरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जाली नोटों को खपाने में राशिद जमाल उर्फ कमाल और उसके सहयोगी हाजी मोहम्मद ओवैसी तथा ताहिर को गिरफ्तार किया गया है।

अपराधियों के पास से जाली भारतीय नोट व अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते जाली नोट भेजने की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान के मस्तान सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।