एबीवीपी की तीन दिवसीय प्रांत समीक्षा बैठक बोधगया में आज से
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की तीन दिवसीय प्रांत समीक्षा योजना बैठक सोमवार से बोधगया में शुरू हो रही है। इसमें लगभग एक सौ छात्र नेता भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य संगठन के कार्यों की समीक्षा...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दक्षिण बिहार प्रांत की तीन दिवसीय प्रांत समीक्षा योजना बैठक सोमवार से बोधगया में शुरू होगी। इस बैठक में विभिन्न जिलों से लगभग एक सौ छात्र नेता भाग लेंगे। व्यवस्था प्रमुख अमन शेखर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य संगठन के कार्यों की समीक्षा करना, आगामी कार्य योजनाएं बनाना और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर रणनीति तय करना है। साथ ही बैठक में संगठन विस्तार, आनंदमयी छात्र जीवन की संकल्पना, शैक्षणिक परिसरों में शैक्षणिक आंदोलनों की दिशा तथा देश के समसामयिक मुद्दों पर संगठन की भूमिका जैसे प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। अंतिम दिन के बैठक में आगामी सत्र के लिए कार्ययोजना और कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।