Grand Kalash Yatra for Shri Lakshmi Narayan Mahayagna at Magadh University गाजे-बाजे के साथ निकली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGrand Kalash Yatra for Shri Lakshmi Narayan Mahayagna at Magadh University

गाजे-बाजे के साथ निकली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा

फोटो न्यूज बोधगया, निज संवाददाता। मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 10 दिवसीय श्री लक्ष्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 2 March 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
गाजे-बाजे के साथ निकली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा

मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 10 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा के निमित रविवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। श्री शंकराचार्य मठ के घाट पर जलभरी हुई। इसमें मंत्री डॉ प्रेम कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सनातन का जागरण हो रहा है। अभी देश में आज तक का सबसे बड़ा कुंभ का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। यह गर्व की बात है। काफी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही। जलभरी के बाद वैदिक मंत्रोच्चार से कलश की पुजन की गई। इस मौके पर कथावाचक श्री सुदर्शनाचार्य ने कहा कि यज्ञ से केवल वही लोग लाभान्वित नहीं होते जो इसमें शामिल होते हैं बल्कि आसपास का वातावरण और जनमानस भी पवित्र होता है उन्होंने इस यज्ञ में अधिक से अधिक लोगों के आने की अपील की समाजसेवी जितेन्द्र यादव ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि हमारे क्षेत्र में महायज्ञ हो रहा है। सोमवार से यज्ञ मंडप में हवन का कार्य शुरू होगा और प्रतिदिन दोपहर बाद श्रीमद् भागवत कथा आयोजित होगी। संयोजक दीपचंद गुप्ता ने बताया कि पूज्य संत कंबल वाले बाबा का आगमन 6 फरवरी को होगा और काफी दूर-दूर से लोग इसमें शामिल होने आ रहे हैं। कलश यात्रा में मगध विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार, पप्पू चंद्रवंशी, डॉ राधा कृष्ण मिश्र, बृज बिहारी पांडेय, धनंजय कुमार, मुरारी चंद्रवंशी, नवीन निश्चल सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।